गौहर खान अपने परिवार के साथ समय बिताकर साल 2025 खत्म कर रही हैं। गौहर ने एक फैमिली फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं, जहां उन्हें संगीत में दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया।
गौहर ने किया डांस
गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने परिवार के साथ शेयर किया गया एक वीडियो रीपोस्ट किया। वीडियो में, वो एक खूबसूरत सूट पहने मंच पर चढ़ती हैं और फेमस गाने ‘गल बन गई’ की धुन पर थिरकती हैं। वीडियो पर लिखा था, ‘सबसे प्यारी गौहर खान बाजी का डांस!’ गौहर ने इस वीडियो को ‘परिवार’ कैप्शन और एक लाल दिल वाले इमोजी के साथ दोबारा पोस्ट किया।
गौहर खान ने बेटे को दी नसीहत
इसके बाद गौहर का एक और वीडियो दिखा जिसमें वो अपने बेटे से बातें करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो पर लिखा हुआ है ‘मम्मी की तरफ से जेन बीटा बच्चे को दी जाने वाली एडवाइस।’ गौहर ‘हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना’ पर बैठे हुए डांस कर रही हैं और फिर बेटे को गोद में ले लेती हैं।
बेटे के जन्म के बाद ही थिरकी थीं
यह पहली बार नहीं था जब एक्ट्रेस ने अचानक डांस परफॉर्मेंस देकर फैंस को चौंकाया हो। इससे पहले, बेटे के जन्म के एक महीने बाद ही गौहर ने करण औजला के वायरल गाने ‘फॉर ए रीजन’ पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था।
गौहर और जैद का दूसरा बेटा
गौहर खान और जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी। शेर और शेरनी के साथ दो नन्हे शावकों की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, ‘बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। जेहान 1 सितंबर, 2025 को जन्मे अपने नन्हे भाई के साथ अपनी खुशी शेयर करके बेहद खुश है।’ पोस्ट में आगे लिखा था, ‘हमारे खुशहाल परिवार के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं।’ इससे पहले, 2020 में उन्होंने शादी की। गौहर और जैद ने 2023 में अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया था।















