• Entertainment
  • अभिनव कश्यप पर होगी FIR! सलमान खान के लिए ‘गंदी बातें’ करने पर बिफरा फैन, पुलिस में दी श‍िकायत

    ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के खिलाफ सलमान खान के एक फैन ने हाल ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। अभिनव पिछले काफी समय से सलमान के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे और काफी कुछ आपत्तिजनक भी बोला। उन्होंने सलमान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। अब हाल ही के इंटरव्यू में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के खिलाफ सलमान खान के एक फैन ने हाल ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। अभिनव पिछले काफी समय से सलमान के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे और काफी कुछ आपत्तिजनक भी बोला। उन्होंने सलमान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। अब हाल ही के इंटरव्यू में भी अभिनव कश्यप ने फिर सलमान पर हमला बोला, जिससे एक्टर का एक फैन नाराज हो गया और पुलिस के पास पहुंच गया।

    इमरान काझी नाम के एक फैन ने दोस्तों के साथ मिलकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दिया, जिसमें मांग की कि अभिनव कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। पपाराजी ने इमरान काझी से इस बारे में बात की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है।

    सलमान का फैन बोला- अभिनव कश्यप भाई के बारे में गंदी बातें करता है

    वीडियो में इमरान काझी कह रहे हैं, ‘मैं सलमान भाई का फैन हूं। आज मैं बांद्रा पुलिस स्टेशन आए थे। ये जो अभिनव कश्यप नाम का व्यक्ति है, जो पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में गंदी बातें करता है। उनके लिए रफ लाइनें यूज करता है। सलमान भाई के बारे में एकदम नीचे लेवल पर जाकर बात करता है, तो इस वजह से हम आज बांद्रा पुलिस स्टेशन आए थे ताकि एक आवेदन दे सकें कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। आज सलमान भाई का नाम जो पूरे बॉलीवुड में हो रहा है, उससे ज्यादा पूरी दुनिया में उनका औरा है। सलमान भाई अपनी इनकम में से 75% दान करते हैं, चैरिटी करते हैं। उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन चैरिटी, हेल्थ और एजुकेशन के लिए काम करती है। तो ऐसे बंदे का नाम खराब करना सही नहीं है।’

    ‘ऊपरवाला सलामत रखे हमारे सलमान भाई को, नीचे वाले फैंस देख लेंगे’

    इमरान ने आगे कहा, ‘सर ने भी हमें आश्वासन दिया है कि उसके ऊपर पर कार्रवाई होगी। आने वाले समय में हम गृहमंत्री से भी गुहार लगाएंगे कि आप इस पर फास्ट एक्शन लो। हम अपने चहेते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी निवेदन करेंगे कि इस बंदे पर फास्ट एक्शन हो। ऊपरवाला सलामत रखे हमारे सलमान भाई को। नीचे वाले लोगों को हम फैंस देख लेंगे।’

    सलमान के खिलाफ यह सब बोले थे अभिनव कश्यप

    मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में अभिनव कश्यप अलग-अलग पॉडकास्ट में नजर आए और सलमान के लिए काफी कुछ बोला। उन्होंने सलमान को ‘गुंडा और बदतमीज इंसान’ बताया था। कहा था कि वो गंदा इंसान है। अभिनव ने यह आरोप भी लगाया था कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। वहीं, अभिनव ने सब जब पूछा गया था कि उन्होंने ‘दबंग 2′ क्यों छोड़ी थी, तो उन्होंने कहा था कि कोई छोड़ी नहीं थी। ये बदतमीज लोग हैं, गुंडे लोग हैं। काम करना नहीं है इनको, एहसान करना है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।