• Business
  • एक ही देश में रहते हैं दुनिया के सात सबसे अमीर यूट्यूबर, टॉप 10 में भारत और चीन का एक भी नहीं

    नई दिल्ली: भारत में हाल के वर्षों में यूट्यूब से कमाई करने वाले लोगों की संख्या में काफी तेजी आई है। लेकिन इसके बावजूद भारत का कोई भी यूट्यूबर दुनिया के टॉप 10 रईस यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल नहीं है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट की तरह इसमें भी अमेरिका का ही दबदबा है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत में हाल के वर्षों में यूट्यूब से कमाई करने वाले लोगों की संख्या में काफी तेजी आई है। लेकिन इसके बावजूद भारत का कोई भी यूट्यूबर दुनिया के टॉप 10 रईस यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल नहीं है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट की तरह इसमें भी अमेरिका का ही दबदबा है। दुनिया के 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से सात अमेरिका के हैं। इनमें मिस्टर बीस्ट 1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं। रूस, ब्रिटेन और स्वीडन के 1-1 यूट्यूबर को भी जगह मिली है।

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के मिस्टरबीस्ट यानी जिम्मी डॉनल्डसन हैं। उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 45.8 करोड़ है। Richest Tubers के मुताबिक मिस्टरबीस्ट दुनिया के सबसे रईस यूट्यूबर हैं। उनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के ही जेफ्री स्टार है जिनकी नेटवर्थ 200 मिलियन डॉलर है। अमेरिका के ही लोगन पॉल 150 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

    YouTube की तरह कमाई के रास्‍ते खोलेंगे एलन मस्‍क? क्र‍िएटर्स को होगा फायदा, जानें प्‍लान क्‍या है?

    कौन-कौन है टॉप में

    रूस की लाइक नस्त्या 125 मिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिर अमेरिका के रेयान्स वर्ल्ड (110 मिलियन डॉलर) का नंबर है। ब्रिटिश यूट्यूबर केएसआई 100 मिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर है। अमेरिका का ड्यूड परफेक्ट (100 मिलियन डॉलर) जेक पॉल (100 मिलियन डॉलर) निंजा (50 मिलियन डॉलर) और स्वीडन के प्यूडीपाई (45 मिलियन डॉलर) का नंबर का है। भारत में टेक्निकल गुरु के नाम से मशहूर गौरव चौधरी को सबसे अमीर यूट्यूबर माना जाता है जिनकी नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।