इस नए समझौते के तहत Vodafone Group के प्रमोटर्स अगले 12 महीनों में 2,307 करोड़ रुपये देंगे। बाकी की रकम शेयर के ज़रिए दी जाएगी। यह बदला हुआ IA, कंटीजेंट लायबिलिटी एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CLAM) से जुड़ा है। इसके तहत Vodafone Idea ने पहले प्रमोटर्स से 8,369 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जताई थी। इसमें से 1,975 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके थे, इसलिए बाकी 6,394 करोड़ रुपये का हिसाब बाकी था। अब नए नियमों के मुताबिक, कंपनी को करीब 5,836 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे।
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद लेकिन 2025 में बना ‘शर्मनाक रेकॉर्ड’, पाकिस्तान से भी पीछे रह गए हम
शेयरों का भाव
यह पैसा वापस पाने के लिए Vodafone Group के कुछ शेयरधारकों ने Vodafone Idea के 3.28 अरब इक्विटी शेयर पांच साल के लिए अलग रखे हैं। इन शेयरों को कंपनी के कहने पर बेचा जाएगा और इससे मिलने वाला पैसा Vodafone Idea को मिलेगा। इन शेयरों की बाजार में अनुमानित कीमत 3,529 करोड़ रुपये है। यह कीमत 31 दिसंबर 2025 को NSE पर शेयर के बंद भाव 10.76 रुपये के हिसाब से लगाई गई है।
यह संशोधित समझौता 31 दिसंबर 2025 को हुआ। इसने पुरानी ‘सनसेट क्लॉज’ को बढ़ा दिया है और पुरानी देनदारियों को निपटाने के बारे में और ज्यादा स्पष्टता दी है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि CLAM की रकम मिलने का डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) को किसी भी तरह के प्री-कंडीशन पेमेंट से कोई लेना-देना नहीं है।
यह लेन-देन प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों के साथ मौजूदा ‘रिलेटेड-पार्टी अरेंजमेंट’ में एक बदलाव है। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जा रहे हैं, न ही कोई लोन दिया जा रहा है और न ही कोई खास अधिकार दिए जा रहे हैं। बुधवार को Vodafone Idea के शेयर BSE पर 10.85% गिरकर 10.76 रुपये पर बंद हुए थे और आज 11.17 रुपये पर खुले थे।














