यूपीआई पिन कभी ना करें शेयर
कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। बैंक आदि कोई भी सरकारी बॉडी आपसे यूपीआई पिन नहीं मांगती है। साथ ही, ध्यान रखें कि पैसे रिसीव करने के लिए भी पिन की जरूरत नहीं होती है। स्कैमर्स ठगी करने के लिए कॉल या फिर मैसेज के जरिए यूपीआई पिन मांगते हैं और पिन शेयर करना आपकी सबसे गड़ी गलती होती है। कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर ना करें।
रिफंड के नाम पर आए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
रिफंड या फिर रिवॉर्ड के लिए आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। WhatsApp या SMS से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये फिशिंग लिंक होते हैं और इस पर क्लिक करते ही स्कैमर्स को आपके डिवाइस का एक्सेस मिल जाता है और वे आपके यूपीआई ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
QR कोड स्कैन करने से पहले चेक करें
कई बार जल्दी में हम बिना देखे ही क्यूआर कोड स्कैन कर लेते हैं। दुकान पर लगे QR कोड को स्कैन करें तो अमाउंट और रिसीवर का नाम मैच करें। फेक QR से पैसा गलत अकाउंट में चला जाता है।
ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें
UPI ऐप में डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट सेट कर सकते हैं। आप ऐप की सेटिंग में जाकर डेली लिमिट कम सेट कर सकते हैं। इससे अगर आपका अकाउंट या डिवाइस किसी के हाथ में लग जाए तो वह ज्यादा पैसे भी ट्रांसफर नहीं कर सकेगा।
अनजान नंबर से कॉल पर भरोसा न करें
डिजिटल अरेस्ट, KYC अपडेट या लॉटरी जीतने वाले कॉल फेक होते हैं। स्कैमर्स इनके बहाने आपसे ओटीपी या फिर पिन मांग सकते हैं। इस कारण ऐसे कॉल से सावधान रहें।
आधिकारिक स्टोर से डाउनलोड करें UPI ऐप
यूपीआई ऐप हमेशा आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल यूजर्स को ऐपल ऐप स्टोर से ही Google Pay, PhonePe, BHIM जैसे ऐप्स डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।
फ्रॉड हो तो इस नंबर पर करें कॉल
अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाए तो आपको तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करना चाहिए। या फिर आप cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।













