कपिल शर्मा ने पिछले साल कनाडा के सरे में ‘कैप्स कैफे’ लॉन्च किया था। हाल के दिनों में कैफे पर हुई फायरिंग के कारण उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनके कनाडा वाले कैफे पर जुलाई और अक्टूबर 2025 के बीच कैफे पर तीन बार हमला हुआ। ऐसा लगता है कि इन हालात से हार न मानने की ठान ली है। बुधवार को उन्होंने दुबई अपना ये आउटलेट लॉन्च किया।
‘दुबई के लिए हमारे दिल से’
उन्होंने अपने नए कैफे के शानदार माहौल की झलक दिखाई। अपने घोषणा वीडियो में कपिल कॉफी पकड़े हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘दुबई के लिए हमारे दिल से, कैप्स कैफे कल अपने दरवाजे खोल रहा है। गर्म रोशनी, आरामदायक कोना और मुस्कुराहट आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।’
‘कर्ली टेल्स’ ने दुबई आउटलेट की एक झलक दिखाई
वहीं इस कैफे की ‘कर्ली टेल्स’ ने दुबई आउटलेट की एक झलक दिखाई। सफेद और गुलाबी रंग की थीम वाली जगह से लेकर शानदार झूमर तक की झलक दिखाई। वीडियो में बताया गया है कि इसके मैन्यू में कैफे के क्लासिक्स और हेल्दी आइटम हैं। वहीं इसमें पर्सनल देते हुए कपिल ने मैन्यू में अपना पसंदीदा गुड़ नावा नींबू का रस भी शामिल किया है।
उस इलाके में पार्किंग की भारी कमी
इस बड़ी खबर पर रिएक्शन देते हुए भारती सिंह और कीकू शारदा ने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी को नए कैफे के लिए बधाई दी। इस खुशखबरी पर उन्हें जमकर बधाई मिल रही है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में पार्किंग की भारी कमी है।













