फोन के डायलर से ही कर पाएंगे कॉल
संचार मंत्रालय ने बताया है कि यह सर्विस देश के हर टेलीकॉम सर्कल में सभी BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मंत्रालय का कहना है कि VoWiFi मुश्किल जगहों पर भी बिना रुकावट और अच्छी क्वालिटी की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VoWiFi, इंटरनेट प्रोटोकॉल मल्टीमीडिया सबसिस्टम (IMS) प्लेटफॉर्म पर काम करती है। यह वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क के बीच आसानी से स्विच करने में मदद करती है। इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय भी यूजर्स अपने मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन के डायलर ऐप से ही कॉल कर सकेंगे। इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ग्रामीण और कम सुविधाओं वाले इलाकों के लिए उपयोगी है सुविधा
मंत्रालय ने यह भी बताया कि यह सेवा खासकर ग्रामीण और कम सुविधाओं वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। बस उनके पास एक अच्छा वाई-फाई कनेक्शन होना चाहिए। इससे नेटवर्क पर भी भीड़ कम होगी, क्योंकि वॉयस कॉल वाई-फाई पर की जा सकेंगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा।
फोन में ऐसे चालू करें VoWiFi कॉलिंग
टेलीकॉम कंपनी अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है। वे देश के उन हिस्सों में भी अच्छी कनेक्टिविटी पहुंचाना चाहती है, जहां अभी इंटरनेट की सुविधा कम है। VoWiFi सुविधा उसी का एक हिस्सा है। ज्यादातर नए स्मार्टफोन में यह सर्विस काम करती है। इसे आसानी से ऑन किया जा सकता है। आपको बस अपने फोन की सेटिंग में जाकर ‘Wi-Fi Calling’ का ऑप्शन ऑन करना होगा।
BSNL ने ऐसे समय में VoWiFi सर्विस की शुरुआत की है, जब BSNL अपनी 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के बाद 5G सेवाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कदम BSNL को अपने ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा देने में मदद करेगा। खासकर उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा पहले से कम रही है।














