MCX पर 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,35,873 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। आज यह 2,39,041 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 2,39,041 रुपये तक लो और 2,43,443 रुपये तक हाई गई। 11.30 बजे यह 7,909 रुपये की तेजी के साथ 2,43,782 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 1,054 रुपये की तेजी के साथ 1,36,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
Gold Price Slips: सोने की कीमत धड़ाम हुई, कुछ ही देर में 1500 रुपये लुढ़की, कितना रह गया भाव?
सोने में मजबूती
इससे पहले गुरुवार को साल के पहले दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में मजबूती रही और 640 रुपये बढ़कर 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। यह 1,600 रुपये टूटकर 2,37,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2026 में सोने और चांदी की कीमतों के लिए मुख्य उत्प्रेरक वृहद आर्थिक आंकड़े, मौद्रिक और भू-राजनीतिक तत्वों का मिश्रण होगा। इसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर को लेकर उम्मीदें, डॉलर की मजबूती या उसकी कमजोरी शामिल हैं।












