दोपहर 12.00 बजे सेंसेक्स 433.39 अंक यानी 0.51 फीसदी तेजी के साथ 85,621.99 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 130.07 अंक यानी 0.5 फीसदी तेजी के साथ 26,277.35 अंक पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। इनमें 0.6% से लेकर 1.4% तक तेजी आई।
विदेशी निवेशकों ने की जमकर बिकवाली, लेकिन देसी निवेशकों ने संभाल लिया शेयर बाजार
ऑटो शेयरों में तेजी
ऑटो सेक्टर के शेयरों ने बाजार को अच्छी लीड दी। इस सेक्टर का इंडेक्स 0.8% चढ़ा। हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर के शेयरों में करीब 2% की तेजी देखी गई। इसकी वजह दिसंबर महीने के बिक्री के आंकड़े रहे, जो उम्मीद से बेहतर आए थे। दूसरी ओर आईटीसी के शेयर में भारी गिरावट आई। यह शेयर 5% तक गिर गया। पिछले कारोबारी दिन भी इसमें 10% की बड़ी गिरावट आई थी। सरकार के सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने ITC के नतीजों पर दबाव की आशंका जताई है।
आईटीसी के शेयरों में इस गिरावट का असर FMCG इंडेक्स पर भी पड़ा, जो 1.4% नीचे चला गया। बाजार का कुल मिलाकर माहौल हल्का सकारात्मक रहा। स्मॉल-कैप शेयरों में 0.2% की बढ़त देखी गई जबकि मिड-कैप शेयरों में 0.4% की तेजी आई। संस्थागत निवेशकों की बात करें तो 1 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने करीब 3,269 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,526 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और वे शुद्ध खरीदार रहे।
साल के आखिरी हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
क्या कहते हैं जानकार?
Geojit Investments के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि दिसंबर में पैसेंजर वीकल्स की बिक्री में 25.8% की सालाना बढ़ोतरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आंकड़ा अर्थव्यवस्था में विकास की गति की पुष्टि करता है। यह देखना होगा कि यह विकास आगे भी जारी रहता है या नहीं।











