• National
  • देश की एयर डिफेंस की ताकत को मिलेगी अधिक मजबूती, DAC ने 36 मीटियोर मिसाइलों की खरीद को दी मंजूरी

    नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए चालू वित्तवर्ष 2025-26 में दिसंबर के अंत तक 1.82 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने इंडियन एयर फोर्स (IAF) के लिए 36 से अधिक अतिरिक्त मेटियोर बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलों की खरीद के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए चालू वित्तवर्ष 2025-26 में दिसंबर के अंत तक 1.82 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने इंडियन एयर फोर्स (IAF) के लिए 36 से अधिक अतिरिक्त मेटियोर बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलों की खरीद के लिए औपचारिक रूप से ‘एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी’ (AoN) दे दी है। इस खरीद को मंजूरी से वायु सेना की एयर डिफेंस क्षमता मजबूत होगी।

    फाइनल डील से पहले AoN का फैसला क्यों?

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने इस सप्ताह अपने सबसे एडवांस फ्रांससी राफेल फाइटर जेट के लिए 36 मीटियोर एयर-टू-एयर मिसाइलों की खरीद को अप्रूव किया है। फॉलो-ऑन डील के फाइनल क्लोजर से पहले AoN लेने का फैसला, प्रोसीजरल अप्रूवल को ‘फ्रंट-लोड’ करने की स्ट्रैटेजी दिखाता है। इससे कमर्शियल बातचीत फाइनल होने के बाद डिलीवरी टाइमलाइन कम हो जाएगी। रक्षा मंत्रालय के इस कदम से इंडियन एयर फोर्स के फ्रंटलाइन राफेल फाइटर जेट फ्लीट के लिए मीटियोर हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से हवाई युद्ध क्षमताओं को अधिक मजबूत होगी।

    मीटियोर मिसाइल की खासियत

    यूरोपीय कंसोर्टियम MBDA की तरफ से बनाई जाने वाली मीटियोर मिसाइल को अपने अनोखे प्रोपल्शन सिस्टम की वजह से आधुनिक हवाई युद्ध में गेम-चेंजर की पहचान रखती है। यह पारंपरिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के विपरीत एक सॉलिड-फ्यूल वेरिएबल फ्लो डक्टेड रॉकेट (रैमजेट) से चलती है।

    यह टेक्नोलॉजी मिसाइल को क्रूज के दौरान अपने इंजन को थ्रॉटल करने और मैक 4 से अधिक स्पीड तक पहुंचने की अनुमति देती है। इससे, मिसाइल के टारगेट तक पूरे रास्ते में हाई एनर्जी लेवल बना रहता है। इस यूरोपीय लंबी दूरी की मिसाइल की रेंज 200 किलोमीटर तक है। ऐसे में IAF पायलट दुश्मन के डिफेंस के खतरनाक दायरे से बाहर रहते हुए विवादित एयरस्पेस पर हावी रह सकेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।