फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं और इस फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ का ऑडियो रिलीज किया गया है। इसका वीडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। टी-सीरीज ने इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है, ’28 साल के बाद रूप कुमार राठौर जी की आवाज आज भी छू जाती है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।’
अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज
‘घर कब आओगे’ गाने को अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। इस गाने के लिरिक्स पूरी तरह से अलग हैं और म्यूजिक में भी काफी चेंजेज किए गए हैं। हालांकि, पुराने गीत की ‘आत्मा’ को बरकरार रखने की कोशिश की गई है इसलिए कुछ धुनों को वैसा ही इस्तेमाल किया गया है जैसा पिछली फिल्म के गाने में था।
सोनू निगम और रूप सिंह राठौर का ऑरिजिनल गाना
बताया जा रहा है कि ये गाना 10 मिनट लंबा है। इस गाने में देश की मिट्टी से लेकर माथे की बिंदी तक की बात की गई है। ‘तुम कब आओगे’ ऑरिजिनल गाना सोनू निगम और रूप सिंह राठौर ने गाया था। इस गाने में इमोशंस जबरदस्त थे जो फौजियों के दर्द और कहानी बयां करने में सफल थे।














