लेकिन अपने एक्टिंग करियर के अलावा, अगस्त्य नंदा भारत के सबसे बड़े परिवारों में से एक से नाता रखते हैं, जिनका साम्राज्य लगभग 5000 करोड़ रुपये तक फैला हुआ है। वो बॉलीवुड के दो सबसे बड़े राजवंशों, बच्चन और कपूर खानदान से जुड़े हुए हैं। श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य अपनी बहन नव्या नवेली नंदा के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जो अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या?’ के लिए जानी जाती हैं। अपने पिता के जरिए वे कपूर परिवार से सीधे जुड़े हुए हैं क्योंकि वे ऋतु नंदा के पोते भी हैं।
अमिताभ बच्चन
बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन भारत के टॉप स्टार्स में से एक हैं। 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन की अनुमानित कुल नेट वर्थ ₹3160 करोड़ है। सिनेमा के अलावा, वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की होस्टिंग करते हैं और कई सरकारी अभियानों का चेहरा भी हैं। उनकी रियल एस्टेट संपत्ति लगभग ₹200 करोड़ की है।
जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की पत्नी और सम्मानित सांसद जया बच्चन ने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने पति के साथ कई फिल्मों में काम किया है और हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) में भी नजर आईं। उनकी कुल नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
श्वेता बच्चन नंदा
अगस्त्य की मां, श्वेता बच्चन नंदा ने बॉलीवुड से अलग अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लगभग 160 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ, उन्होंने राइटर और वोग इंडिया में संपादक के रूप में काम किया है। उनका फैशन लेबल एमएक्सएस और मल्टी-ब्रांड स्टोर लेबल लाइफ भी है। वह प्रतीक्षा बंगले की मालकिन भी हैं।
निखिल नंदा
अगस्त्य के पिता निखिल नंदा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वे एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी में 36.5% हिस्सेदारी रखते हैं, जो कृषि व्यवसाय और इंजीनियरिंग में कारोबार करने वाली 7000 करोड़ से अधिक की एक बड़ी कंपनी है। उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है और खबरों के अनुसार उनका सलाना वेतन लगभग 13 करोड़ रुपये है।
अभिषेक बच्चन
अगस्त्य के मामा अभिषेक बच्चन ने सिनेमा और खेल को मिलाकर एक शानदार करियर बनाया है। उनकी 2025 में आई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली, वहीं कबड्डी की टीम सहित कई खेलों में उनके निवेश ने उनकी संपत्ति में और इजाफा किया है। उनकी कुल नेट वर्थ लगभग ₹280 करोड़ आंकी गई है।
नव्या नवेली नंदा
अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवुड से अलग राह चुनी है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी तकनीकी स्टार्टअप कंपनी आरा हेल्थ की स्थापना की है। साथ ही, वह अपने पिता के बिजनेस एस्कॉर्ट्स कुबोटा में भी शामिल हैं। इस तरह से नव्या और अगस्त्य ही निखिल नंदा के दो बच्चे हैं तो इस 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी में दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी है।













