एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की वजह से राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की नए साल की पहली प्रेस ब्रीफिंग तक रोकनी पड़ी। वह बोल रहे थे, इसी बीच भूकंप के अलार्म बजने लगे। इससे उनको अपनी प्रेस ब्रीफिकंग रोककर बाहर निकलना पड़ा। आम लोगों में भी भूकंप के तेज झटकों की वजह से दहशत फैल गई। भूकंप के बाद बदहवाश लोग अपने घरों से बाहर भागे।
भूकंप से दहशत
मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले लोग और पर्यटक भूकंप के झटके आते ही सड़कों पर निकल आए। राष्ट्रपति शिनबाम ने भूकंप के बाद अपनी प्रेस ब्रीफिंग फिर से शुरू करते हुए बताया कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से बात की है। उन्हें बताया गया कि भूकंप में अभी किसी गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मेक्सिको में आए भूकंप पर जानकारी दी है। एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि भूकंप 21.7 मील (35 किलोमीटर) की गहराई पर रैंचो विएजो में आया। यह गुरेरो से 2.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम मे और अकापुल्को से 57 मील उत्तर-पूर्व में पहाड़ों में है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।













