टीम इंडिया के कोच बनने पर क्या बोले गिलेस्पी
हाल ही में, गिलेस्पी से उनके X अकाउंट पर एक यूजर ने पूछा कि क्या वह कभी भारतीय टेस्ट टीम के कोच बनने पर विचार करेंगे। यूजर ने लिखा, ‘जेसन, आपको अब भारत को कोचिंग देनी चाहिए क्योंकि वे हार रहे हैं, सिर्फ हार नहीं रहे बल्कि घर पर दो बार सूपड़ा साफ हो रहा है। उन्हें आपकी सचमुच जरूरत है।’ यूजर ने यह भी सुझाव दिया कि गौतम गंभीर की अनिश्चित भूमिका गिलेस्पी के लिए खाली हो सकती है। लेकिन गिलेस्पी का जवाब बहुत छोटा और सीधा था। उन्होंने सिर्फ दो शब्दों में कहा, ‘नहीं, धन्यवाद।’
गिलेस्पी ने भारतीय कोच पद को ठुकराने की कोई खास वजह नहीं बताई। लेकिन यह समझना मुश्किल नहीं है कि यह पद उनके लिए आकर्षक क्यों नहीं हो सकता। पिछले 10 से 15 सालों से भारत ने घरेलू कोचों को तरजीह दी है। पाकिस्तान में अपने अनुभव और वहां के क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ काम करने के बाद, गिलेस्पी शायद इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी बड़े पद को लेने में हिचकिचा रहे हों। खासकर उपमहाद्वीप में और ऐसे माहौल में जिससे वह पूरी तरह परिचित नहीं हैं।
इंग्लैंड का कोच बनने की भी खबर
कुछ विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद, गिलेस्पी को इंग्लैंड का कोच बनाया जाना चाहिए। उनकी काउंटी क्रिकेट में सफलता और वहां के माहौल से परिचित होना उन्हें इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है।















