‘बॉर्डर’ फिल्म का एपिक गाना ‘संदेसे आते हैं’ ने उन आंखों को भी नम किया था जिसका कोई सगा फौज में नहीं है। ये गाना हर किसी को ऐसा लगा जैसे उनके अपने घर की कहानी हो। बता दें कि जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ हर किसी की यादों में आज भी ताजा है जिन्होंने 90s में इस फिल्म का लुत्फ उठाया था। इस गाने में वो ताकत थी कि जिसे सुनकर हर आंखें नम हुई और हर दिल रोया।
‘बॉर्डर 2’ का पहला गीत ‘घर कब आओगे’
अब जहां इस फिल्म की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ अपने रिलीज को तैयार है, ऐसे में इसका वही गाना ‘संदेसे आते हैं’ एक बार फिर लोगों को खूब इमोशनल कर रहा है। सनी देओल, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला गीत ‘घर कब आओगे’ गाने का फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया था।
‘संदेसे आते हैं’ ‘बॉर्डर’ का गाना यहां सुने
अरिजीत सिंह की आवाज की तारीफ
‘बॉर्डर 2’ का मच अवेटेड गाना ‘घर कब आओगे’ गाना आज शुक्रवार को लॉन्च किया गया। टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज इस गाने वरुण धवन गाते हुए दिख रहे हैं। वहीं सनी देओल के चेहरे पर मायूसी और हाथ में चिट्ठी लोगों को खूब इमोशनल कर रही है। वहीं दिलजीत दोसांझ भी अपने छोटे से क्लिप में पूरी तरह जंच रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों ने इस गाने के नए वर्जन को भी पसंद किया है। किसी ने इसमें अरिजीत सिंह की आवाज की तारीफ की है तो कोई दिलजीत दोसांझ की आवाज के लिए दीवाने हो रहे हैं।
दो नहीं बल्कि चार सिंगर की आवाज
वरुण और दिलजीत के अलावा गाने में अयान शेट्टी भी गाते हुए नजर आते हैं। बता दें कि ‘घर कब आओगे’ फिल्म ‘बॉर्डर’ के पॉप्युलर गीत ‘संदेसे आते हैं’ का री-क्रिएटेड वर्जन है जिसे उसी धुन के साथ नए अंदाज और लिरिक्स में संवारा गया है। जावेद अख्तर के लिखे और अनु मलिक के संगीत से सजे ‘संदेसे आते हैं’ के इस नए वर्जन को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। वहीं संगीत मिथुन का है। पिछली बार इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था जबकि इस बार गाने में दो नहीं बल्कि चार सिंगर की आवाज है।
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
इस बारे इस नए गाने को सोनू निगम के अलावा अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने भी अपनी आवाज दी है। इन चारों की आवाज में इस गाने को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था
बता दें कि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ इसी महीने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम रोल में हैं। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। हालांकि टीजर को दर्शकों से मिक्स्ड रिएक्शन ही मिला लेकिन इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। कुछ लोगों ने किया है, इस फिल्म में अक्षय खन्ना की कमी बहुत खल रही है, बस उन्हें इस गाने में ले आते। एक ने कहा- के घर कब आओगे…वही एहसास, वही जज़्बात।
एक ने कहा- शेर एक बार फिर मैदान में है
एक फैन ने कहा- आज भी सोनू निगम के सामने सब छोटे हैं……सुपर डुपर हिट। एक और ने कहा- अब बच्चा बच्चा के खून में देशभक्ति के लहर जाग चुके हैं क्योंकि हमारे देश में गानों से ही देशभक्त के जुनून जागती है, मेरा देश महान था, महान है और रहेगा भी, लव यू इंडिया। एक और ने कहा, ‘शेर बूढ़ा हुआ है लेकिन शिकार करना नहीं भूला ,शेर एक बार फिर मैदान में है।’














