• International
  • यमन में सऊदी अरब और UAE आमने-सामने, हवाई हमलों से बढ़ा तनाव, छिड़ेगी भीषण लड़ाई?

    सना: यमन में सऊदी अरब और यूएई के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। यमन की सऊदी समर्थित सरकार ने शुक्रवार को UAE समर्थित दक्षिणी अलगाववादियों के गुटों से मिलिट्री पोजीशन वापस लेने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है। यमन सरकार ने इसे शांतिपूर्ण ऑपरेशन कहा है। अलगाववादियों का कहना है कि ऑपरेशन शांतिपूर्ण नहीं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सना: यमन में सऊदी अरब और यूएई के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। यमन की सऊदी समर्थित सरकार ने शुक्रवार को UAE समर्थित दक्षिणी अलगाववादियों के गुटों से मिलिट्री पोजीशन वापस लेने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है। यमन सरकार ने इसे शांतिपूर्ण ऑपरेशन कहा है। अलगाववादियों का कहना है कि ऑपरेशन शांतिपूर्ण नहीं है और सऊदी अरब के लड़ाकू विमान उनके इलाकों पर हवाई हमले कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के रिश्ते में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दिसंबर से ही मतभेद चल रहा है। दोनों देश यमन में विरोधी पक्षों का समर्थन करते हैं और उनके समर्थन में सैन्य इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा ऑपरेशन को लेकर भी दोनों ओर से अलग-अलग दावे किए गए हैं।

    क्या हैं दावे

    यूएई समर्थित ट्रांजिशनल काउंसिल के सीनियर अधिकारी अम्र अल बिध ने रॉयटर्स को बताया कि सऊदी अरब सैन्य हमले कर रहा है। अम्र अल का कहना है कि सऊदी अरब ने जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने के लिए शांतिपूर्ण ऑपरेशन की घोषणा की। उन्होंने इसके कुछ ही मिनटों बाद सात हवाई हमले किए।

    यमन की सऊदी समर्थित सरकार ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा है कि उसने हद्रामौत के गवर्नर सलेम अहमद सईद अल खुन्बाशी को पूर्वी प्रांत में होमलैंड शील्ड बलों की कमान सौंपी है। उन्हें मिलिट्री, सुरक्षा और प्रशासनिक अधिकार दिए हैं। इसे उसने सुरक्षा और व्यवस्था बहाल करने का कदम बताया है।

    STC ने क्या कहा

    दूसरी ओर STC ( सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल ) के प्रवक्ता मोहम्मद अल-नकीब ने शुक्रवार को कहा कि पूरे क्षेत्र में उनकी सेनाएं अलर्ट और जोरदार जवाब देने के लिए तैयार हैं। STC के बिध ने रॉयटर्स को बताया कि तीन हवाई हमलों में अल खशा मिलिट्री कैंप को निशाना बनाया गया, जो प्रांत के सबसे बड़े कैंपों में से है। यूएई समर्थित समूह STC दक्षिणी यमन को एक अलग देश बनाने की मांग करता है।

    तीन यमनी सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि सऊदी समर्थित सरकार के बख्तरबंद वाहन हद्रामौत में खशा कैंप की ओर बढ़ रहे हैं। इन कैंपो में हजारों सैनिकों को रखने की क्षमता है और इसे दिसंबर में STC ने अपने कब्जे में ले लिया था। इसको सऊदी समर्थित सरकार वापस लेने की कोशिश कर रही है। इसमें सेना का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल दोनों पक्षों को एक बार फिर से आमने-सामने ला सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।