• Entertainment
  • ‘बिग बॉस 19’ की तान्या मित्तल ने बताया 150 बॉडीगार्ड का सच, कहा- इंटरनेट पर आपको एक भी वीडियो नहीं मिलेगा

    ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल शो के अंदर अपने बयानों और दावों को लेकर खूब चर्चा में रहीं। सलमान खान ने फिनाले पर उनसे खुद कहा था कि वो इस शो के इतिहास की सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट रही हैं। तान्या ने शो में 150 से अधिक बॉडीगार्ड होने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल शो के अंदर अपने बयानों और दावों को लेकर खूब चर्चा में रहीं। सलमान खान ने फिनाले पर उनसे खुद कहा था कि वो इस शो के इतिहास की सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट रही हैं। तान्या ने शो में 150 से अधिक बॉडीगार्ड होने का दावा किया था, वहीं उन्होंने सिर्फ बकलावा खाने के लिए दुबई जाने की भी बात कही थी जो लोगों को हजम नहीं हो रही थी। अब तान्या अपने बॉडीगार्ड वाले बयान पर सफाई देते हुए इसका सच बताया है।

    तान्या ने अब खुद कहा है कि उन्होंने कभी भी इतने बड़े सिक्यॉरिटी टीम होने का दावा नहीं किया था। ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद, तान्या अपने होम टाउन ग्वालियर लौटीं। तान्या ने हाल ही में ‘न्यूज़ पिंच’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक वीडियो के जरिए अपने कारखाने की एक झलक दिखाई।

    उन्होंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया

    अपनी फैक्ट्री के दौरे के दौरान, तान्या ने शो में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले अपने कॉमेंट पर भी बात की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। उन्होंने इस बात को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया था।

    ‘इंटरनेट पर आपको एक भी वीडियो नहीं मिलेगा’

    तान्या ने कहा, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। ऐसा कोई वीडियो नहीं है जिसमें आप तान्या मित्तल को यह कहते हुए सुन सकें कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। ये सब बातें खुद गढ़ी गई हैं। इंटरनेट पर आपको एक भी वीडियो नहीं मिलेगा जिसमें मैं ये कह रही हूं कि मेरे पास 150 बॉडीगार्ड हैं। जीशान (कादरी) मजाक कर रहे थे। मैंने उनसे कहा था कि मेरे पास 150 से ज्यादा स्टाफ मेंबर हैं और उन्होंने इसे बॉडीगार्ड बना दिया।’

    ‘ताकि यह साबित कर सकूं कि मेरे सपोर्टर्स झूठे नहीं थे’

    तान्या ने आगे कहा कि हालांकि उनके पास पर्सनल सिक्यॉरिटी गार्ड है, लेकिन यह कई साल से मौजूद है। उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई। अपने कारोबार के बारे में बात करते हुए, तान्या ने कहा, ‘मेरे पास एक कपड़ा कारखाना, एक दवा कारखाना और एक उपहार कारखाना है। सच कहूं तो मैं आपको सब कुछ नहीं दिखा सकती। मैंने घर या कारखाने का दौरा करवाने के लिए इसलिए सहमति दी है ताकि यह साबित कर सकूं कि मेरे सपोर्टर्स झूठे नहीं थे और मैंने कभी झूठ नहीं बोला।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।