साल 2025 की सबसे बड़ी डील फार्मा कंपनी USV की चेयरपर्सन लीना तिवारी की रही, जिन्होंने मुंबई में 739 करोड़ रुपये का एक प्रॉपर्टी सौदा किया। इस डील ने दिखाया कि कैसे फार्मा क्षेत्र से जुड़ा पैसा अब रियल एस्टेट में आ रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ट्रेंड 2026 में भी जारी रहेगा। खासकर अगर इस साल आईपीओ से बनी दौलत प्रॉपर्टी में आती रही, तो लग्जरी सेगमेंट में और तेजी आएगी।
ना बड़ी नौकरी, ना कोई शेयर… गुजरात के इस शख्स ने कैसे खरीदा ₹55 लाख का फ्लैट?
सुपर लग्जरी में कितनी डील?
Zapkey के डेटा के मुताबिक साल 2025 में सुपर-लग्जरी प्रॉपर्टी के सबसे ज्यादा सौदे हुए। नौ ऐसे सौदे हुए जो 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के थे। इससे यह साफ हो गया कि अल्ट्रा-लग्जरी प्रॉपर्टी की कीमतें अब काफी बढ़ गई हैं। 100 करोड़ रुपये वाले क्लब में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई। इस साल 30 ऐसे सौदे हुए जो 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के थे।
कौन शहर रहा आगे
- अगर शहरों की बात करें तो मुंबई लग्जरी प्रॉपर्टी मार्केट में सबसे आगे रहा। यहां 35 सौदों में करीब 5,100 करोड़ रुपये खर्च हुए।
- दिल्ली NCR दूसरे नंबर पर रहा, जहां 12 बड़े सौदे हुए। इनमें से ज्यादातर सौदे दिल्ली के खास इलाके लुटियंस जोन में हुए।
साल 2025 के टॉप रियल एस्टेट सौदे
फार्मा कंपनी USV की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में सी-फेसिंग दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदे। इनकी कीमत करीब 739 करोड़ रुपये थी। ये दोनों डुप्लेक्स वोरली सी फेस पर बनी 40 मंजिला प्रीमियम टावर Naman Xana में हैं। ये अपार्टमेंट 32वीं से 35वीं मंजिल पर हैं और इनका कुल एरिया 22,572 वर्ग फुट है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के पेपर के मुताबिक 28 मई 2025 को हुए इस सौदे में प्रति वर्ग फुट की कीमत 2.83 लाख रुपये से ज्यादा थी। लोकल ब्रोकर बताते हैं कि यह देश में किसी भी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए चुकाई गई सबसे बड़ी रकम है।













