‘जन नायकन’ के ट्रेलर और फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसकी रिलीज के बाद थलपति विजय पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे और एक्टिंग को अलविदा कह देंगे। ‘जन नायकन’ के ट्रेलर में थलपति विजय एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आ रहे हैं, जो बेखौफ है और किसी से डरते नहीं है। वह सत्ता के नशे में चूर अपराधियों को खत्म करने का बीड़ा उठाते हैं। वहीं,बॉबी देओल विलेन बने हैं। थलपति विजय का किरदार विलेन बॉबी देओल के आतंक को खत्म करने की कसम खाते हैं।
यहां देखिए ‘जन नायकन’ का हिंदी ट्रेलर ‘जन नेता’:
‘जन नायकन’ के ट्रेलर में क्या है?
‘जन नायकन’ के ट्रेलर में थलपति विजय का किरदार आम जनता के हक के लिए लड़ता दिखाई देता है, जबकि बॉबी देओल विलेन के रोल में अपना आतंक फैलाए जा रहे हैं। थलपति विजय और बॉबी के बीच तगड़ी भिड़ंत भी होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। थलपति विजय ने वेट्री कोंडन का किरदार निभाया है, जो कभी एक बड़ा पुलिस अफसर था, लेकिन अब बेटी के साथ शांत जिंदगी बिता रहा है। वह सबसे अपनी पहचान छुपाकर रखता है।
बेटी को बचाने और बॉबी देओल से लड़ने वेट्री की वापसी
लेकिन वेट्री की जिंदगी तब बदल जाती है, जब देशभर में खतरनाक ताकतें उभरने लगती हैं और अपना जाल फैलाने लगती हैं। तब वेट्री को अपने एक्शन अवतार में वापस आना पड़ता है। जहां एक तरफ उसे बेटी को बचाना है तो दूसरी ओर खूंखार विलेन बॉबी देओल से भी लड़ना है।
‘जन नायकन’ 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज
‘जन नायकन’ को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है और यह 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज होगी। फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी ‘जन नायकन’ को हिंदी भाषा में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज किया जाएगा।














