पंत ने चौके कम और छक्के लगाए ज्यादा
सर्विसेज की तरफ से मिले 179 रन के टारगेट के सामने पंत जब पिच पर आए तो दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन था। उनके पिच पर आने के बाद दिल्ली ने 85 रन जोड़े, जिसमें से 67 रन अकेले पंत ने ही ठोक दिए। ऐसा तब हुआ, जब उनके साथ दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य जैसा धुरंधर बल्लेबाज मौजूद था, जो 45 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 72 रन बनाने के बाद नॉटआउट वापस लौटा है। पंत ने 37 गेंद की पारी में ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी की कि उनके बल्ले से चौके कम और छक्के ज्यादा निकलते दिखाई दिए। पंत ने नॉटआउट 67 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025-26: सलेक्शन से पहले सस्ते में निपटे दो ‘विकेटकीपर’, राहुल और ईशान नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पंत अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। इस मैच से पहले उन्होंने 4 मैच में 121 रन ही बनाए थे, जिसमें 70 रन की एक पारी भी शामिल है। इसके उलट उनकी जगह लेने के दावेदार ध्रुव जुरैल ने 101 गेंद में 160 रन की पारी खेली है, जबकि टी20 टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए वापस लौटे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। ऐसे में पंत पर बढ़िया बल्लेबाजी का दबाव लगातार बढ़ रहा है और इस दबाव में उन्होंने जोरदार पारी खेली है।
हर्षित राणा ने दिखाए गेंदबाजी में रंग
इससे पहले दिल्ली के लिए हर्षित राणा ने जोरदार गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज राणा ने सर्विसेज के खिलाफ 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए और उसे 42.5 ओवर में 178 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई है। राणा को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रखे जाने की संभावना है, क्योंकि उन्हें अगले महीने होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।
सैमसन ने सही समय पर खेली शतकीय पारी
संजू सैमसन ने केरल की तरफ से झारखंड के खिलाफ शनिवार को सही समय पर शतकीय पारी खेली है। संजू टी20 इंटरनेशनल में लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी रेगुलर एंट्री नहीं हो पा रही है। अब ऋषभ पंत के बल्ले से लगातार असफलता के बाद टीम में दूसरे विकेटकीपर की जगह बनती दिख रही है, जिसके लिए संजू भी दावा ठोक रहे हैं। उनका दावा इसलिए भी अहम है कि वे ओपनिंग बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा कभी भी टीम में एक ओपनर के लिए जगह खाली कर सकते हैं। ऐसे में संजू ने शनिवार को 90 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों के साथ झारखंड के खिलाफ अहम शतक बनाया है। समाचार लिखने के समय वे विकेट पर खेल रहे थे।














