• Technology
  • टैबलेट की बैटरी खत्म कर देती हैं ये 3 गलतियां, कहीं आप तो चार्जिंग में नहीं कर रहे ऐसी मिस्टेक?

    Tab Battery drain Reason: मोबाइल के साथ-साथ अब घरों में टैबलेट भी इस्‍तेमाल क‍िए जाने लगे हैं। बच्‍चों की पढ़ाई, मनोरंजन या बाकी काम के लिए इनका उपयोग क‍िया जा रहा है। लेकिन कई लोग चार्जिंग के दौरान कुछ गलतियां करते हैं, जो बैटरी को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं। ज्यादातर टैबलेट की बैटरी एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Tab Battery drain Reason: मोबाइल के साथ-साथ अब घरों में टैबलेट भी इस्‍तेमाल क‍िए जाने लगे हैं। बच्‍चों की पढ़ाई, मनोरंजन या बाकी काम के लिए इनका उपयोग क‍िया जा रहा है। लेकिन कई लोग चार्जिंग के दौरान कुछ गलतियां करते हैं, जो बैटरी को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं। ज्यादातर टैबलेट की बैटरी एक बार चार्ज करने पर छह से आठ घंटे तक चलती है। समय के साथ बैटरी की ताकत कम होती जाती है। अगर आप सही तरीके से चार्ज करेंगे तो बैटरी ज्यादा समय तक अच्छी रहेगी। आमतौर पर लोग टैबलेट को चार्ज करते हुए तीन गलतियां करते हैं हैं, जिनसे बचना चाहिए। आइए, जान लेते हैं कि ये 3 गलतियां क्या हैं?

    1. रातभर चार्जिंग करना

    जेडनेट की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि कई लोग सोने से पहले टैबलेट को चार्ज पर लगा देते हैं और सुबह तक छोड़ देते हैं। नए टैबलेट में यह ज्यादा समस्या नहीं करता, लेकिन ज्यादातर टैबलेट में ऐसा करने से बैटरी पर जोर पड़ता है। जब बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, तो चार्जिंग रुक जाती है। लेकिन प्लग में लगा रहने पर थोड़ी-थोड़ी बिजली आती रहती है, जिससे बैटरी गर्म होती है और उसकी उम्र कम हो जाती है। एक-दो बार ऐसा करना कोई बड़ी समस्या नहीं, लेकिन रोजाना करने से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। रोजाना इस्तेमाल में बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत के बीच रखें। इससे बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी।

    2. बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देना

    कई बार हम टैबलेट की बैटरी को जीरो प्रतिशत तक आने देते हैं और फिर चार्ज करना भूल जाते हैं। ऐसा बार-बार करने से बैटरी बहुत जल्दी पुरानी हो जाती है। ज्यादातर टैबलेट में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो चार्ज न होने पर खराब होने लगती है। अगर लंबे समय तक टैबलेट इस्तेमाल नहीं करना है, तो बैटरी को 50 प्रतिशत चार्ज करके बंद कर दें और सुरक्षित जगह रखें। रोजाना इस्तेमाल में बैटरी को 20 प्रतिशत से नीचे न जाने दें। इससे बैटरी की हेल्थ अच्छी रहेगी।

    3. गलत चार्जर का इस्तेमाल करना

    सस्ता चार्जर देखकर कई लोग उसे खरीद लेते हैं। लेकिन गलत या घटिया क्वालिटी चार्जर इस्तेमाल करने से बैटरी को नुकसान पहुंचता है। ऐसा चार्जर सही बिजली नहीं देता, कभी ज्यादा तो कभी कम देता है। इससे टैबलेट गर्म हो जाता है या बैटरी पर जोर पड़ता है। चार्जिंग पोर्ट भी खराब हो सकता है। सही तरीका है कि टैबलेट के साथ आए चार्जर या कंपनी से Certified Charger ही इस्तेमाल करें। इससे बैटरी सुरक्षित रहेगी और लंबे समय तक चलेगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।