1. रातभर चार्जिंग करना
जेडनेट की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि कई लोग सोने से पहले टैबलेट को चार्ज पर लगा देते हैं और सुबह तक छोड़ देते हैं। नए टैबलेट में यह ज्यादा समस्या नहीं करता, लेकिन ज्यादातर टैबलेट में ऐसा करने से बैटरी पर जोर पड़ता है। जब बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, तो चार्जिंग रुक जाती है। लेकिन प्लग में लगा रहने पर थोड़ी-थोड़ी बिजली आती रहती है, जिससे बैटरी गर्म होती है और उसकी उम्र कम हो जाती है। एक-दो बार ऐसा करना कोई बड़ी समस्या नहीं, लेकिन रोजाना करने से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। रोजाना इस्तेमाल में बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत के बीच रखें। इससे बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी।
2. बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देना
कई बार हम टैबलेट की बैटरी को जीरो प्रतिशत तक आने देते हैं और फिर चार्ज करना भूल जाते हैं। ऐसा बार-बार करने से बैटरी बहुत जल्दी पुरानी हो जाती है। ज्यादातर टैबलेट में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो चार्ज न होने पर खराब होने लगती है। अगर लंबे समय तक टैबलेट इस्तेमाल नहीं करना है, तो बैटरी को 50 प्रतिशत चार्ज करके बंद कर दें और सुरक्षित जगह रखें। रोजाना इस्तेमाल में बैटरी को 20 प्रतिशत से नीचे न जाने दें। इससे बैटरी की हेल्थ अच्छी रहेगी।
3. गलत चार्जर का इस्तेमाल करना
सस्ता चार्जर देखकर कई लोग उसे खरीद लेते हैं। लेकिन गलत या घटिया क्वालिटी चार्जर इस्तेमाल करने से बैटरी को नुकसान पहुंचता है। ऐसा चार्जर सही बिजली नहीं देता, कभी ज्यादा तो कभी कम देता है। इससे टैबलेट गर्म हो जाता है या बैटरी पर जोर पड़ता है। चार्जिंग पोर्ट भी खराब हो सकता है। सही तरीका है कि टैबलेट के साथ आए चार्जर या कंपनी से Certified Charger ही इस्तेमाल करें। इससे बैटरी सुरक्षित रहेगी और लंबे समय तक चलेगी।













