• Entertainment
  • देवी भजन में सुधा चंद्रन पर आईं माता रानी, करने लगीं अजीब हरकत, ट्रोल्स को लोगों ने दिया जवाब

    दिग्गज एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता की चौकी में पहुंची हैं और वहां कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ रखा है और वह अपने होश में नजर नहीं आ रही हैं। वह देवी भजन के दौरान समाधि जैसी स्थिति में दिखाई दे रही हैं। लोगों का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दिग्गज एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता की चौकी में पहुंची हैं और वहां कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ रखा है और वह अपने होश में नजर नहीं आ रही हैं। वह देवी भजन के दौरान समाधि जैसी स्थिति में दिखाई दे रही हैं। लोगों का कहना है कि उन पर माता रानी आई हैं, जिस कारण वह ऐसा बर्ताव कर रही हैं। मगर कुछ लोग इसे नौटंकी और एक्टिंग बता रहे हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है।

    वीडियो में सुधा चंद्रन सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर एक पट्टी बांधी हुई है जिस पर ‘जय माता दी’ लिखा है। एक क्लिप में वह भक्ति गीत पर थिरकती हुई दिख रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियोज में वह बेकाबू होती दिख रही हैं। जिस कारण तीन लोगों को उन्हें पकड़ना पड़ा, जिससे वह किसी को या फिर खुद को चोट न पहुंचाएं क्योंकि वह अपने होश में नहीं थीं।

    सुधा चंद्रन पर हंसने वालों को यूजर्स ने दिया जवाब

    अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, ‘नागिन का ऑडिशन दे रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘अभिनय का स्तर चरम पर है।’ एक ने लिखा, ‘हमेशा ओवरएक्टिंग।’ एक ने लिखा, ‘ये रियल है या फिर शूटिंग हो रही है।’ एक ने लिखा, ‘कभी हंसना नहीं चाहिए। गलत बात है। हर किसी का अपना धर्म है। तुम लोग भगवान के ऊपर ही हंस रहे हो।’ एक ने लिखा, ‘ये जो कमेंट में हंस रहे हैं उन्हें शायद नहीं पता कि माता रानी अपने सच्चे भक्तों में प्रवेश करती हैं। जैसे कि सुधा जी में माता रानी आई हैं। जय माता दी।’ एक ने लिखा, ‘ये प्राइवेट मोमेंट है, इसे पब्लिक में पोस्ट नहीं करना चाहिए।’

    सुधा चंद्रन के पति और बच्चे

    सुधा चंद्रन ने ‘कहीं किसी रोज़’, ‘नागिन 6’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘माता की चौकी – कलयुग में भक्ति की शक्ति’ जैसे टीवी शो में काम किया है। फिल्म ‘नाचे मयूरी’ (1986) से उन्हें देशभर में पहचान मिली। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर रवि डांग सेशादी की थी। और उनकी कोई संतान नहीं हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।