सामने आई तस्वीरों में कुणाल कपूर और नवनीत मलिक उन कैमरों के साथ नजर आ रहे हैं, जो लेटेस्ट कटिंग-एज विजुअल इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल किए जाते हैं।
स्पेशल मोशन-कैप्चर सूट और चेहरों पर डॉट्स
हालांकि, पहले यह दावा किया जा रहा था कि ‘रामायणम्’ में लेटेस्ट और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन ये पहली तस्वीरें हैं, जिनमें एक्टर्स को स्पेशल मोशन-कैप्चर सूट और चेहरों पर डॉट्स के साथ देखा गया है। ये वही तकनीक है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स’ में दिखी।
मोशन-कैप्चर गियर पहने दिखे कुणाल, बने हैं इंद्रदेव
तस्वीरों में कुणाल कपूर मोशन-कैप्चर गियर पहने नजर आ रहे हैं। ‘रामायणम्’ में वह इंद्रदेव के किरदार में हैं और मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी से उनके किरदार का प्रभाव और बढ़ जाएगा। वहीं, नवनीत मलिक की सामने आई तस्वीर ने भी फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया।
मोशन टेक्नोलॉजी पर यह बोले थे जेम्स कैमरून
हाल ही, जेम्स कैमरून ने अपनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ के लिए मोशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है, और कर भी रही है। अपनी इस फिल्म और उसमें इस्तेमाल की गई तकनीक के बारे में बात करते हुए, जेम्स कैमरून ने ‘वाराणसी’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से कहा था कि अगली पीढ़ी के फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने में सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमें फिल्ममेकर्स के रूप में आने वाले युवाओं के लिए बाधाओं को कम करना चाहिए। वीएफएक्स, शायद जनरेटिव एआई इसमें मदद कर सकता है।’
‘रामायणम्’ में कौन किस रोल में और कब होगी रिलीज?
‘रामायणम्’ की बात करें, तो इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, तो वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर कपूर ने राम, यश ने लंकापति रावण, साई पल्लवी ने सीता, अरुण गोविल ने राजा दशरथ, सनी देओल ने हनुमान और रवि दुबे ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। फिल्म में लारा दत्ता भी हैं, जो कैकेयी बनी हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह ने शूर्पणखा का किरदार निभाया है। फिल्म में और भी कई कलाकार हैं, जो अहम किरदारों में हैं।













