• Sports
  • विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान अंसारी की फिरकी का जादू, दर्जी के बेटे ने 5 मैच में ही मचाई तबाही

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी इन दिनों घरेलू क्रिकेट के मैदानों पर अपनी फिरकी से कहर बरपा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लगातार तीन मैचों में तीन-तीन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी इन दिनों घरेलू क्रिकेट के मैदानों पर अपनी फिरकी से कहर बरपा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लगातार तीन मैचों में तीन-तीन विकेट लेने का कारनामा कर जीशान ने यह साबित कर दिया है कि वे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारों में शुमार हो सकते हैं।

    मैदान पर जीशान का दबदबा

    जीशान अंसारी ने इस सीजन में अब तक खेले गए 5 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल किए हैं। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में 4-4 विकेट लेने के साथ हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अगले तीन मुकाबलों में भी अपनी लय बरकरार रखी और विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनकी गेंदबाजी की सबसे खास बात टर्न और गति का वह सटीक मिश्रण है, जिससे वह डेथ ओवरों में भी बल्लेबाजों को आसानी से चकमा दे देते हैं।

    आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत

    जीशान की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। आईपीएल के अपने पहले ही मैच में उन्होंने केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को आउट कर अपनी आक्रामक गेंदबाजी का परिचय दिया था। इस टी20 लीग के दौरान उन्हें महान मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज से गेंदबाजी की बारीकियां सीखने का भी अवसर मिला, जिसका फायदा अब उनके खेल में साफ नजर आ रहा है।

    संघर्ष से भरा रहा जीशान का जीवन

    लखनऊ के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जीशान के पिता एक दर्जी की दुकान चलाते हैं। 19 सदस्यों वाले बड़े परिवार की जिम्मेदारियों के बावजूद उनके पिता ने जीशान के क्रिकेटर बनने के जुनून को कभी कम नहीं होने दिया। शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला को अपना आदर्श मानने वाले जीशान ने अपनी मेहनत के दम पर 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वे ऋषभ पंत के साथ खेलते नजर आए थे।

    घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़ता कद

    जीशान का जलवा केवल विजय हजारे ट्रॉफी तक सीमित नहीं है। इससे पहले उन्होंने यूपी टी20 लीग में भी अपनी घातक गेंदबाजी से मेरठ मैवरिक्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रिंकू सिंह की कप्तानी में खेलते हुए वे उस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने थे, जहां उन्होंने 24 विकेट झटके थे। वर्तमान में उनके आंकड़े बताते हैं कि चाहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो या लिस्ट ए मैच, वे हर प्रारूप में खुद को साबित कर रहे हैं और जल्द ही चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।