पुलिस के अनुसार ‘बिग बॉस मराठी’ में फर्स्ट रनअप रहे जय दुधाने पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ही दुकान कई लोगों को बेच दी, जिससे खरीदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस मामले में जय दुधाने के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों दादा, दादी, मां और बहन से भी मामले की पूछताछ की जा रही है। ठाणे पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।
पिछले महीने हुई है शादी
ठाणे के रहने वाले जय दुधाने एक जाने-माने फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और उभरते एक्टर हैं। वे जिम बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उन्होंने 24 दिसंबर 2025 को ही शादी की है। शादी की फोटोज को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वे अपनी पत्नी हर्षला पाटिल के साथ दिखे। मॉडल ने मराठी रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं वाइफ
हर्षला पाटिल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और कई ब्रांड के लिए शूट कर चुकी हैं। हर्षला पाटिल और जय दुधाने लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वेकेशन के फोटो मौजूद हैं। कुछ साल डेटिंग के बाद कपल ने शादी कर ली।
‘स्प्लिट्सविला 13’ जीत चुके हैं जय
जय दुधाने एमटीवी ‘स्प्लिट्सविला 13’ में भी दिखे थे और उन्होंने शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। शो को रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने होस्ट किया था।













