2018-19 में विजेता बनी थी टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी2018-19 का समापन आज के ही दिन हुआ था। 7 जनवरी 2019 को सिडनी टेस्ट ड्रॉप पर खत्म हुआ था। इसके साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल गया था। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रन ठोक दिए। चेतेश्वर पुजारा ने 193 और ऋषभ पंत ने 159 रन ठोके। रविंद्र जडेजा के बल्ले से 81 रन निकले। कुलदीप यादव ने पंजा खोला और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 ही रन बनाए थे कि बारिश आ गई। 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। यह मैच तो भारत नहीं जीत पाया लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
पहले तीन मैचों में क्या हुआ?
उस सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। भारत ने उस मैच को 31 रनों से जीता था। पहली पारी में 250 रन बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 पर रोक दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 307 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 291 रन पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली के शतक के बाद भी पर्थ टेस्ट जीत लिया। नाथन लायन टीम की जीत के हीरो थे। एमसीजी पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया तो मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से फिफ्टी निकली। जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट झटके और भारत ने मैच को 137 रनों से अपने नाम कर लिया।
4 मैच में 521 रन बनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। अन्य कोई बल्लेबाज सीरीज में 350 रनों का आंकड़े को पार नहीं कर पाया था। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 21 शिकार किए थे।














