• Sports
  • Australia Open Prize Money: ऑस्ट्रेलिया ओपन में बटेंगे रिकॉर्ड 6 अरब और 75 करोड़ रुपये, T20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी आसपास भी नहीं

    नई दिल्ली: टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आगाज 18 जनवरी से होने वाला है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्राइज मनी में 16 प्रतिशत इजाफा किया है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्राइज मनी 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखी गई है। यह कम से कम भारतीय करेंसी में 6 अरब और


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आगाज 18 जनवरी से होने वाला है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्राइज मनी में 16 प्रतिशत इजाफा किया है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्राइज मनी 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखी गई है। यह कम से कम भारतीय करेंसी में 6 अरब और 75 करोड़ रुपये हैं। बता दें कि 2025 में यह 96.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी।

    मेंस और विमेंस सिंगल का खिताब जीतने वाले प्लेयर्स को 41.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2.8 मिलियन डॉल) मिलेंगे। यह पिछले साल के मुताबिक 19 परसेंट ज्यादा है।

    कितनी थी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी?

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तकरीबन 94 करोड़ रुपये की प्राइज मनी थी। बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 20.37 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ओपन के सिंगल खिताब जीतने वाले प्लेयर्स को 25 करोड़ से ज्यादा की प्राइज मनी मिलेगी। जो रनर्स अप होंगे उनको भी 1.5 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे।

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी होने वाला है शुरू

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी अगले महीने यानी फरवरी में शुरू होने वाला है। 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल प्राइज मनी 13.5 मिलियन डॉलर होगी।

    भारत ने कर दिया अपने स्क्वाड का ऐलान

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने दिसंबर में ही अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करने वाले हैं जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान होंगे। शुभमन गिल को भारत की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।