कटरीना और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर रिवील किया है। अक्सर देखा जाता है कि मां-बाप अपने बच्चे का नाम अपने नाम से ही कुछ मिक्स मैच करके रखा करते हैं। लेकिन माना जा रहा है कि कटरीना ने बेटे का नाम विक्की के करियर का टर्निंग पॉइंट रही फिल्म से प्रेरणा लेकर रखा है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बताया बेटे का नाम
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए बेटे का नाम बताया है जिसमें कैटरीना और विक्की के साथ उनके बेटे का नन्हा सा हाथ भी नजर आ रहा है। फोटो पोस्ट कर कपल ने लिखा, ‘हमारी जीवन के प्रकाश की पहली किरण, विहान कौशल। प्रार्थनाएं सुनी जाती हैं, जीवन सुंदर है, हमारी दुनिया पल भर में बदल जाती है।’ सोशल मीडिया पर फैन्स भी विहान पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और नन्हें विहान को शुभकामनाएं दे रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इस नाम का कनेक्शन विक्की कौशल के करियर की सबसे हिट फिल्म रही ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से भी है?
फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से लिया गया विक्की कौशल के बेटे का नाम
दरअसल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल प्ले किया था। इस फिल्म से विक्की कौशल को हिंदी सिनेमा में पहचान मिली थी। इससे पहले वे फिल्मों में छोटे और साइड रोल करते थे। फिल्म ‘मसान’, ‘संजू’ और ‘राजी’ में भी उनके किरदार को सराहा गया था, लेकिन फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में वे लीड रोल में दिखे और उनकी दमदार एक्टिंग फैंस के दिलों पर छा गई। फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की के लिए लकी रही और शायद यही कारण है कि कटरीना और विक्की ने विहान नाम का चुना है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी कब हुई
बता दें कि कुछ साल डेटिंग के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के चार साल बाद कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी। परिवार और बच्चे पर ध्यान देने के लिए एक्ट्रेस काफी समय से पर्दे से दूर हैं।
ऋतिक रोशन से लेकर आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा ने किया कॉमेंट
कटरीना और विक्की के इस पोस्ट पर दादू शाम कौशल ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरा पोता… भगवान का जितना भी शुक्र करूं कम है। मेरा आशीर्वाद और ढेर सारा आशीर्वाद।’ वहीं ऋतिक रोशन ने भी लिखा है- वेलकम विहान, अमेजिंग न्यूज, बधाई हो और ढेर सारा प्यार। आलिया भट्ट ने ढेर सारी इमोजी शेयर की है। परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, अदिति राव हैदरी, शिबानी दांडेकर, रकुल प्रीत जैसी तमाम सिलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट करते हुए कटरीना, विक्की और उनके बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।














