फिल्ममेकर्स ने यश के जन्मदिन पर एक खुलासा करने की पुष्टि की थी। निर्देशक गीतू मोहनदास ने शेयर किया था कि 8 जनवरी को सुबह 10:10 बजे टीजर रिलीज किया जाएगा, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस में खलबली मच गई थी और मेकर्स ने अपना वादा पूरा करते हुए टीजर रिलीज कर दिया। अब लोग इसकी झलक देखने के बाद जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। आइए दिखाते हैं।
‘टॉक्सिक’ के टीजर में इस सीन की तारीफ
सीन की तारीफ करते हुए एक यूज ने लिखा- 1 मिनट 42 सेकेंड पर तो रोंगटे खड़े हो गए। एक ने कहा- अपनी KGF 2 का रिकॉर्ड खुद तोड़ेंगे यश। कई लोगों ने उनके डायलॉग ‘मैं हमेशा जंग टालने की कोशिश करता हूं, लेकिन जंग हुई तो जीतूंगा तो मैं ही’ की तारीफ कर रहे हैं।
‘धुरंधर’ से हुई तुलना
एक फैन ने लिखा- बॉक्स ऑफिस का धुरंधर आ गया है। अब धुरंधर की RIP। एक ने कहा- पूरी हॉलीवुड वाइब है फिल्म। ट्विटर पर भी फैंस जमकर होड़ में लगे हुए हैं। फिल्म के कार वाले सीन की खूब तारीफ हो रही है। इस सीन को लगभग हर किसी ने शेयर किया है। यश के कैरेक्टर के नाम राया की भी खूब तारीफ हो रही है। उनके लुक को फैंस पोस्ट कर रहे हैं।
कुछ ही मिनट में इंटरनेट पर हुआ धमाका
टीजर को रिलीज होते ही जबरदस्त लोकप्रियता मिली। रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में, टीजर ने सभी प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लोग यश के किरदार, फिल्म की दुनिया और इसके गहरे सीन्स के बारे में पता लगाने के लिए हर फ्रेम को ध्यान से देख रहे हैं। जन्मदिन पर रिलीज होने से टीजर सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह दुनिया भर के फैंस के लिए जश्न मनाने का मौका बन गया है।
‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट
केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले वेंकट के. नारायण और यश की बनाई ‘टॉक्सिक’ फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।














