राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू रिलेशनशिप में थे और खबरों में यह भी कहा गया था कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अनुभवी पत्रकार और राइटर शोभा डे ने स्टारडस्ट की संपादक रहते हुए इस खबर को छापने के बारे में खुलकर बात की है। विकी लालवानी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘सबसे पहला और सनसनीखेज मुद्दा राजेश खन्ना के बारे में था कि क्या उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।’
अंजू महेंद्रू से राजेश खन्ना की शादी
उन्होंने आगे बताया, ‘यह जानकारी नारी हीरा से मिली, क्योंकि वे अंजू महेंद्रू की मां को अच्छी तरह जानते थे। वे दोस्त थे। इसलिए उन्होंने सूचना दी और हमने सोचा कि यह एक बेहतरीन कवर स्टोरी होगी और बहुत ध्यान खींचेगी क्योंकि हमने उन्हें एक बड़ा सेलेब बनाया था। मैंने पहले कभी किसी के लिए इस तरह की दीवानगी नहीं देखी। यहां तक कि सभी खान मिलकर भी उस तरह के जुनून और दीवानगी की बराबरी नहीं कर सकते जो राजेश खन्ना ने अपने चरम पर पैदा की थी।’
राजेश खन्ना ने प्रेशर में डिंपल कपाड़िया से शादी की?
जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह कहानी सच थी, तो शोभा ने कहा, ‘हां, बिल्कुल सच थी। मुझे लगता है कि यह सौ प्रतिशत सच थी क्योंकि वे कभी इसका खंडन नहीं कर सके। अगर मुझे सही याद है, तो कहानी सामने आने के बाद इसी वजह से उन्होंने डिंपल से शादी की।’ राजेश खन्ना ने 1973 में अपने से काफी छोटी डिंपल कपाडिया से शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं।














