UBL अपने बैंकिंग ऐप में लाएगा फीचर
पाकिस्तान बैंकिंग ऐप से पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर काम कर रहा है। बैंकिंग ऐप में ऐसी सुविधा लाने वाला है, जो लोगों का काम तो आसान करेगा, लेकिन इससे जो प्रोपाकिस्तानी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का एक बड़ा बैंक यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), अपने मोबाइल ऐप के लिए वॉयस एक्टिवेशन फीचर लाने वाला है। इस फीचर की मदद से मोबाइल ऐप को बोलकर पैसे भेज पाएंगे।
बोलकर भर पाएंगे बिल
इससे आप न केवल किसी को पैसे भेज पाएंगे, बल्कि बिल भी भर सकेंगे, अपने खाते का स्टेटमेंट देख सकेंगे और अपने मोबाइल फोन के बिल भर सकेंगे या उसमें और क्रेडिट जोड़ सकेंगे। हालांकि, कुछ शब्दों में भुगतान करना इसे बहुत खतरनाक भी बना देता है। कोई भी आपका फोन लेकर बस बोलकर ऐप के जरिए आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा अपने अकाउंट में भेज सकता है। उम्मीद है कि जब यह अपडेट सभी के लिए उपलब्ध होगा, तो इस आवाज से काम करने वाली सुविधा के साथ कई सेफ्टी फीचर भी जोड़े जाएंगे। ताकि कोई भी बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर ना कर ले। इस सुविधा कब से उपलब्ध होगी, फिलहाल यह जानकारी नहीं है।














