• Technology
  • पाकिस्‍तान की बड़ी छलांग, बोलकर एक-दूसरे को पैसे भेज सकेंगे लोग,‍ बिल भी भर पाएंगे लेकिन इससे फ्रॉड तो नहीं होगा?

    बैंकिंग ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करने से लोगों को काफी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। बैंकिंग ऐप ने पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। आप कहीं से भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। हालांकि, ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न चरणों की प्रक्रिया को फॉलो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बैंकिंग ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करने से लोगों को काफी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। बैंकिंग ऐप ने पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। आप कहीं से भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। हालांकि, ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न चरणों की प्रक्रिया को फॉलो करना होता है। पाकिस्तान इसे और भी आसान बनाने पर काम कर रहा है। Propakistani की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द लोगों को सिर्फ अपनी आवाज के जरिए पैसे भेजने की सुविधा मिलेगी। आसान भाषा में कहें तो लोग बोलकर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। उन्हें मौजूदा प्रोसेस को फॉलो नहीं करना होगा। वे बस ऐप को बोलेंगे और काम हो जाएगा। उदारहण के तौर पर अगर आप प्रेम को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको बोलना होगा “Send Money to Prem”। इस तरह आप बैंकिंग ऐप के लंबे-चौड़े मेन्यू में फंसे बिना ही अपने दोस्तों और परिवार वालों को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

    UBL अपने बैंकिंग ऐप में लाएगा फीचर

    पाकिस्तान बैंकिंग ऐप से पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर काम कर रहा है। बैंकिंग ऐप में ऐसी सुविधा लाने वाला है, जो लोगों का काम तो आसान करेगा, लेकिन इससे जो प्रोपाकिस्तानी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का एक बड़ा बैंक यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), अपने मोबाइल ऐप के लिए वॉयस एक्टिवेशन फीचर लाने वाला है। इस फीचर की मदद से मोबाइल ऐप को बोलकर पैसे भेज पाएंगे।

    बोलकर भर पाएंगे बिल

    इससे आप न केवल किसी को पैसे भेज पाएंगे, बल्कि बिल भी भर सकेंगे, अपने खाते का स्टेटमेंट देख सकेंगे और अपने मोबाइल फोन के बिल भर सकेंगे या उसमें और क्रेडिट जोड़ सकेंगे। हालांकि, कुछ शब्दों में भुगतान करना इसे बहुत खतरनाक भी बना देता है। कोई भी आपका फोन लेकर बस बोलकर ऐप के जरिए आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा अपने अकाउंट में भेज सकता है। उम्मीद है कि जब यह अपडेट सभी के लिए उपलब्ध होगा, तो इस आवाज से काम करने वाली सुविधा के साथ कई सेफ्टी फीचर भी जोड़े जाएंगे। ताकि कोई भी बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर ना कर ले। इस सुविधा कब से उपलब्ध होगी, फिलहाल यह जानकारी नहीं है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।