दरअसल आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान को ही लॉन्च करने के लिए साल 2000 में फिल्म ‘मेला’ बनाई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए। आमिर खान ने फिल्म के फ्लॉप होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उस समय इसे लेकर काफी दुख हुआ था। उन्होंने अपने भाई फैसल खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बातें की।
फैसल ने किया था अनाउंस, मेरा नहीं परिवार से कोई रिश्ता
दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से रिश्ता काफी तनावपूर्ण रहा है जिसके बारे में पिछले कई साल से फैसल खान खुलकर बोलते भी आए हैं। पिछले साल फैसल ने आमिर और उनके परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने की भी बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाई पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। फैसल खान ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह अब अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन या अपनी मां जीनत हुसैन के परिवार का हिस्सा नहीं बनना चाहते। फैसल ने इस स्टेटमेंट में कहा था कि उन्होंने परिवार की संपत्ति और अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया है। फैसल खान ने ये भी कहा था कि वह अब न तो भाई आमिर खान के घर में नहीं रहेंगे और न ही उनसे किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी माना था कि आमिर हर महीने गुजारे के लिए उन्हें कुछ पैसे देते हैं। फैसल ने बताया था कि उन्होंने यह फैसला पिछले कई बरसों के दर्दनाक अनुभवों और उनके परिवार द्वारा उन पर लगाए गए झूठे आरोपों के बाद लिया है।
भाई फैसल के आरोपों पर बोले आमिर खान
अब आमिर खान ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में भाई द्वारा लगाए इन आरोपों पर भी बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘क्या करें? यही मेरी किस्मत है। आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?’ आमिर ने ये बात फैसल के उस बयान पर कही है उन्होंने कहा था कि आमिर ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से अधिक समय तक बंद रखा था। हालांकि, उस समय भी आमिर और उनके परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर फैसल की कही बातों को ‘दुखद’ बताया था और यह भी क्लियर किया था कि सभी फैसले परिवार ने मेडिकल सलाह के आधार पर मिलकर लिए थे।
आमिर खान बोले- मेला की असफलता ने मुझ पर काफी गहरा असर डाला
उन्होंने अपनी उस फिल्म ‘मेला’ की असफलता पर भी बातें की जिसमें फैसल भी थे। एक्टर ने कहा, ‘जाहिर है कि इस फिल्म ने अपनी क्षमता के हिसाब से परफॉर्म नहीं किया जिससे मैं निराश था। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि मेरी हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मेला की असफलता ने मुझ पर काफी गहरा असर डाला। यह फैसल के लिए तो मुश्किल था ही, साथ ही मेरे लिए भी। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं कि मेरी कोई भी फिल्म अपनी पूरी क्षमता तक न पहुंच पाए। पूरी टीम ने हमारी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। हम सभी निराश थे।’
धर्मेश दर्शन के साथ अच्छा हुआ था आमिर खान का रिश्ता
बता दें कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के लिए निर्देशक धर्मेश दर्शन ने आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं आमिर खान और धर्मेश ने ‘मेला’ से पहले करिश्मा कपूर के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बताया जाता है कि ये फिल्म महज 5.75 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनाई गई थी जिसने करीब 76.34 करोड़ रुपये कमाए। कहते हैं कि इस फिल्म के साथ ही डायरेक्टर और एक्टर के बीच का रिश्ता मजबूत हो गया था और उन्होंने एक और फिल्म की प्लानिंग शुरू कर दी थी।
फिल्म में देरी को लेकर आमिर खान पर लगे आरोप
हालांकि, इस बार आमिर का एक निजी मकसद था, वह अपने भाई फैसल खान को लॉन्च करना चाहते थे। प्रॉजेक्ट में काफी देरी हुई, और फैसल खान और धर्मेश दर्शन दोनों ने बाद में दावा किया कि ये रुकावटें काफी हद तक आमिर खान की वजह से थीं। फैसल ने आरोप लगाया है कि आमिर ने जानबूझकर उनका करियर बर्बाद किया। एक्टर ने कहा, ‘ज़ाहिर है कि मैं निराश था।’
फिल्म ‘मेला’ बनने के दौरान काफी दिक्कतें
आमिर ने आगे कहा कि उस फिल्म में सालों से कई बदलाव होते रहे, जिससे नेगेटिव माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि फिल्म कई कलाकारों को बदला जा रहा था। राजेश रोशन को म्यूजिक डायरेक्टर के पद के पद से हटा दिया गया, आदित्य पंचोली को निकाल दिया गया।
आमिर खान ने कहा- मैंने फैसल की मदद करने की पूरी कोशिश की
आमिर ने एक बार इस बारे में राज शमानी से भी बातें की थीं। उन्होंने कहा था, ‘जब फैसल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, तो मैंने उसकी बहुत मदद करने की कोशिश की। दुर्भाग्य से, उसकी पहली फिल्म, मदहोश, नहीं चली। मैं बहुत चिंतित था और मैंने उसके करियर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए। मैंने उसके साथ मेला की। मैंने उसकी मदद के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। मैं बस ऊपर वाले से प्रार्थना कर सकता हूं कि वह मेरी सफलता को स्वीकार कर लें और उसे फैसल को दे दें। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।’
आमिर खान ने कहा- इस फिल्म में टिंकल की जगह करिश्मा होनी चाहिए थी
विक्की लालवानी से बातचीत के दौरान धर्मेश दर्शन के भाई प्रड्यूसर सुनील दर्शन ने कहा था, ‘मेला की मूल कहानी मैंने लिखी थी। टाइटल भी मेरा ही था। उन्होंने ट्विंकल खन्ना को कास्ट किया, जो कि गलत कास्टिंग थी। फिल्म को करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस की जरूरत थी, जो फिल्म को अपने कंधों पर संभाल सके।’














