• Entertainment
  • ‘तस्‍करी’ ट्रेलर: 24 तारीख, 500kg सोना, स्‍मगलिंग का मकड़जाल, ‘चौंकाने’ आ रही इमरान हाशमी की सीरीज

    इमरान हाशमी और शरद केलकर की वेब सीरीज ‘तस्‍करी: द स्‍मगलर’स वेब’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कहानी एयरपोर्ट पर एक चौकस और ईमानदार कस्‍टम अफसर अर्जुन मीना की है, जिसके निशाने पर चौधरी का स्‍मगलिंग सिंडिकेट है। ट्रेलर अपने पहले ही फ्रेम से माहौल बना देता है। हमें बताया जाता है कि हर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इमरान हाशमी और शरद केलकर की वेब सीरीज ‘तस्‍करी: द स्‍मगलर’स वेब’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कहानी एयरपोर्ट पर एक चौकस और ईमानदार कस्‍टम अफसर अर्जुन मीना की है, जिसके निशाने पर चौधरी का स्‍मगलिंग सिंडिकेट है। ट्रेलर अपने पहले ही फ्रेम से माहौल बना देता है। हमें बताया जाता है कि हर साल देश में 300 टन सोना एयरपोर्ट के जरिए देश में स्‍मगल किया जाता है। कस्‍टम अध‍िकारी 722 किलो की एक खेप पकड़कर पीठ थपथपाते हैं। लेकिन जाहिर तौर पर इस नेक्‍सस को खत्‍म करना है, तो सिर्फ इतना काफी नहीं है।

    क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘तस्‍करी’ की खासियत सिर्फ इसकी दमदार कास्‍ट नहीं है, बल्‍क‍ि इसके क्रिएटर-डायरेक्‍टर नीरज पांडे हैं। वो नाम, जिन्‍होंने OTT पर ‘स्‍पेशल ऑप्‍स’, ‘खाकी’ और ‘द फ्रीलांसर’ जैसे थ्र‍िलर शोज से मजमा लूटा है। बड़े पर्दे पर ‘द वेडनसडे’, ‘स्‍पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी दमदार फिल्‍में बनाने वाले नीरज पांडे से दर्शकों को खास उम्‍मीदें रहती हैं। वजह ये कि वह सिर्फ काल्‍पनिक कहानी नहीं दिखाते, इस बहाने असल जिंदगी की दमदार रिसर्च और उससे प्रेरित कहानियों से दिल जीत लेते हैं।

    ‘तस्‍करी’ वेब सीरीज का ट्रेलर

    ‘तस्‍करी’ वेब सीरीज की कहानी

    ‘तस्‍करी’ के ट्रेलर में भी हमें नीरज पांडे के इस हुनर की झलक मिलती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे अर्जुन मीना (इमरान हाशमी) की टीम उन स्मगलरों का पता लगाती है जो अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे शहरों में गुप्त रास्तों से गैर-कानूनी सामान ले जाते हैं। कटस्‍म अफसरों पर लगातार दबाव है। एक छोटी सी गलती भी हफ्तों की कड़ी मेहनत को खराब कर सकती है। इस बीच एक टिप मिलती है कि 14 तारीख को 500 किलो सोना स्‍मगल होने वाला है।

    वेब सीरीज की कहानी के एक छोर पर जहां इमरान हाशमी हैं, वहीं दूसरे छोर पर स्मगलिंग का सरगना चौधरी है, जिसका रोल शरद केलकर ने निभाया है। वह झूठ, जाली दस्तावेजों और छिपे हुए रास्तों से एक बड़ा नेटवर्क बना चुका है। अर्जुन मीना और उसकी टीम के निशाने पर चौधरी और उसका पूरा नेक्‍सस है।

    ‘तस्‍करी’ की कास्‍ट

    क्रिएटर-डायरेक्‍टर नीरज पांडे ने सीरीज के लिए दमदार एक्‍टर्स की टीम चुनी है। इसमें इमरान हाशमी और शरद केलकर के अलावा अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा भी हैं।

    इमरान हाशमी बोले- ‘तस्‍करी’ सीरीज में ढेर सारे सरप्राइज हैं

    वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए, इमरान हाशमी कहते हैं, ‘इस सीरीज में बहुत सारे सरप्राइज हैं। इस शो के DNA में ही थ्रिलर है। नीरज पांडे थ्रिलर के मास्टर माने जाते हैं। यह शो थ्रिलर देखने वालों को बहुत पसंद आएगा। मैं अर्जुन मीना के किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। लेकिन मुझे लगता है कि हम उसे एक रहस्य ही रहने देंगे और लोगों को शो में उसे अनुभव करने देंगे।’

    2.5 साल की रिसर्च और मेहनत के बाद बनी है ‘तस्‍करी’ सीरीज

    उन्‍होंने आगे कहा, ‘शो की स्क्रिप्ट सस्‍पेंस से भरी हुई है। इसके लिए बहुत अच्छी रिसर्च की गई है। एक अच्छी टीम, सपोर्ट सिस्टम, मेरे जो भी सवाल थे, उनका जवाब उनकी रिसर्च की वजह से मिला। टीम ने कहानी पर 2-2.5 साल काम किया है। एयरपोर्ट पर कस्‍टम अध‍िकारियों की बॉडी लैंग्वेज से लेकर, इस पूरे लॉ एनफोर्समेंट बॉडी पर, पुलिस अधिकारियों पर, बारीक अध्‍ययन के बाद यह सीरीज तैयार हुई है।

    ‘तस्‍करी’ वेब सीरीज रिलीज डेट

    मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही Taskaree: The Smuggler’s Web की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह सीरीज OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर 14 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।