• Technology
  • माहौल बिगाड़ने वाले AI वीडियो अब नहीं, सरकार के नए नि‍यम तैयार, डीपफेक का पर्दाफाश करेगा वॉटरमार्क

    आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्‍तेमाल करके बन रहे नकली वीडियो और तस्‍वीरें कई बार चुनौती बढ़ा देते हैं। इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार एआई से बने कंटेंट पर वॉटरमार्क लगवाने की योजना बना रही है। इससे एआई का गलत इस्‍तेमाल करके डीपफेक वीडियो और फोटो बनाने वालों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्‍तेमाल करके बन रहे नकली वीडियो और तस्‍वीरें कई बार चुनौती बढ़ा देते हैं। इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार एआई से बने कंटेंट पर वॉटरमार्क लगवाने की योजना बना रही है। इससे एआई का गलत इस्‍तेमाल करके डीपफेक वीडियो और फोटो बनाने वालों को रोका जा सकेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, एआई से बने कंटेंट पर वॉटरमार्क लगाने के लिए ड्राफ्ट नियमों को तैयार किया गया है। नियमों के तहत एआई कंटेंट पर लेबल लगाना होगा।

    नियमों का ड्राफ्ट तैयार

    ईटी टेलिकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और आईटी मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी व इंडिया एआई मिशन के सीईओ अभ‍िषेक सिंह ने बताया है कि एआई कंटेंट पर वॉटरमार्क लगाने के लिए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। उन्‍होंने कहा है कि ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि एआई का गलत इस्‍तेमाल करके साइबर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है।

    इससे क्‍या फायदा होगा?

    रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा एआई वीडियो जिससे कानून व्‍यवस्‍था के बिगड़ने का खतरा हो। समाज में अशांति फैलने का डर हो या बच्‍चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो, उन्‍हें रोकने में मदद मिलेगी। अगर यह पहले से पता होगा कि वीड‍ियाे एआई से बना है तो लोगों को जागरूक किया जा सकेगा।

    हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एआई का गलत इस्‍तेमाल करके लोगों की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई। रश्‍मिका मंदाना का एआई वीडियो हो या आलिया भट्ट का फेक वीडियो। एआई से बने वीड‍ियो में असली-नकली का फर्क करना चुनौती होता है और अब इसी पर लगाम कसने की तैयारी है।

    कब आएंगे नए नियम

    रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की तरफ से नए संशोधित द‍िशानिर्देशों को फाइनल रूप दिया जा रहा है। नए फ्रेमवर्क को जल्‍द लाए जाने की बात कही गई है।

    ग्राेक का मामला ताजा उदाहरण

    एलन मस्‍क के एआई ‘ग्रोक’ का उदाहरण ताजा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ग्रोक एआई से बनाई गई अश्‍लील तस्‍वीरों की बाढ़ सी आ गई थी। विवाद बढ़ने पर ऐसे कंटेंट को सरकार ने हटाने का आदेश दिया था और एक्‍स से इस बारे में जवाब दाखिल करने को कहा था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।