मुश्किल वक्त में संभाला मोर्चा
बड़ौदा की टीम जब 20.4 ओवर में 123 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए। शुरुआत में थोड़ा समय लेने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। हार्दिक ने मात्र 31 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने केवल 2 चौके लगाए, लेकिन 9 गगनचुंबी छक्के जड़कर बाउंड्री की दूरी को छोटा कर दिया।
तरनप्रीत सिंह के एक ओवर में लूटी महफिल
पारी के दौरान एक समय हार्दिक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गेंदबाज तरनप्रीत सिंह को निशाने पर लिया। हार्दिक ने तरनप्रीत के एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए कुल 27 रन बटोर लिए। इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत वे 18 गेंदों में 49 रन पर पहुंच गए और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खतरे की घंटी
हार्दिक का यह प्रदर्शन भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विरोधी टीमों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए शतक (133 रन) लगाया था और अब 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपनी फॉर्म का लोहा मनवा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भी उन्होंने दो मैच जिताऊ अर्धशतक जड़े थे। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद 32 वर्षीय हार्दिक पंड्या अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है और हार्दिक की यह विस्फोटक फॉर्म भारतीय फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।












