• Business
  • बिटकॉइन में इस साल कुछ बड़ा होने वाला है! 150% तक बढ़ सकती है कीमत, किसने की भविष्यवाणी?

    नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी में पिछले कुछ समय में बड़ा-उतार चढ़ाव आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी इससे बची नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में यह 1.25 लाख डॉलर को पार कर गई थी जो इसका उच्चतम स्तर है। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। यह अपने उच्चतम स्तर से अभी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी में पिछले कुछ समय में बड़ा-उतार चढ़ाव आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी इससे बची नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में यह 1.25 लाख डॉलर को पार कर गई थी जो इसका उच्चतम स्तर है। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। यह अपने उच्चतम स्तर से अभी तक करीब 28 फीसदी से ज्यादा गिर गई है। वहीं अब इंडस्ट्री के बड़े अधिकारी और निवेशक कह रहे हैं कि साल 2026 तक बिटकॉइन नई ऊंचाइयों को छू सकती है। हालांकि, इसमें बड़े उतार-चढ़ाव का खतरा भी बना रहेगा।

    सीएनबीसी (CNBC) की बिटकॉइन फोरकास्ट रिपोर्ट में कई जानकारों ने साल 2026 के लिए बिटकॉइन की कीमतों का एक बड़ा दायरा बताया है। कुछ का मानना है कि यह 75,000 डॉलर तक गिर सकती है, जबकि कुछ इसे 2,25,000 डॉलर तक पहुंचते हुए देख रहे हैं। यानी इसमें साल 2026 में अब के मुकाबले 150% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बिटकॉइन करीब 90,500 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।
    वेनेजुएला ने छिपा रखे हैं ₹5400000000000 के बिटकॉइन! क्या क्रिप्टो मार्केट होगी क्रैश?

    बिटकॉइन को लेकर बहस जारी

    पिछले साल क्रिप्टो बाजार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए मिले थोड़े बेहतर नियामक माहौल का सहारा मिला था। साथ ही, बड़े संस्थागत निवेशकों और बैंकों जैसे पारंपरिक वित्तीय खिलाड़ियों की दिलचस्पी भी बढ़ी थी। इसी दौरान डिजिटल एसेट ट्रेजरी (DAT) कंपनियों का बोलबाला रहा। ये कंपनियां बड़ी मात्रा में बिटकॉइन और अन्य डिजिटल सिक्के जमा करती हैं।

    वहीं दूसरी ओर, टेक्नोलॉजी शेयरों के मूल्यांकन को लेकर बहस जारी है और यह सवाल भी है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बूम कहीं बबल तो नहीं बन जाएगा। इन सब के बीच, साल के अंत में क्रिप्टो में बिकवाली देखने को मिली। जब निवेशकों ने जोखिम वाली संपत्तियों का फिर से आकलन किया और क्रिप्टो धारकों ने अपने डिजिटल सिक्के बेचे, तो मजबूरन बिकवाली करनी पड़ी, जिससे यह गिरावट और बढ़ गई। इन सब वजहों से 2026 के लिए एक मुश्किल माहौल बन गया है।

    बिटकॉइन की कीमत को लेकर भविष्यवाणियां

    कैरोल अलेक्जेंडर: 75,000 डॉलर से 1,50,000 डॉलर
    University of Sussex की फाइनेंस की प्रोफेसर कैरोल अलेक्जेंडर (Carol Alexander) का मानना है कि 2026 में बिटकॉइन 75,000 डॉलर से 1,50,000 डॉलर के बीच रहेगी। कैरोल अलेक्जेंडर की पिछले कुछ सालों में बिटकॉइन की भविष्यवाणियां काफी हद तक सही साबित हुई हैं। उन्होंने कहा था कि 2025 की गर्मियों तक बिटकॉइन लगभग 1,50,000 डॉलर के आसपास (50,000 डॉलर ऊपर या नीचे) कारोबार कर सकता है। उनकी यह भविष्यवाणी सही निकली।

    कॉइनशेयर्स: 1,20,000 डॉलर से 1,70,000 डॉलर
    क्रिप्टो केंद्रित एसेट मैनेजर कॉइनशेयर्स के रिसर्च हेड जेम्स बटरफिल (James Butterfill) को उम्मीद है कि साल 2026 में बिटकॉइन 1,20,000 डॉलर से 1,70,000 डॉलर के दायरे में रहेगा। उनका मानना है कि साल के दूसरे हिस्से में अधिक सकारात्मक मूल्य वृद्धि की संभावना है। दिसंबर 2024 में बटरफिल ने भविष्यवाणी की थी कि बिटकॉइन 2025 में लगभग 80,000 डॉलर तक गिर सकता है, जो सच हुआ।

    बिट माइनिंग (Bit Mining): 75,000 डॉलर से 2,25,000 डॉलर
    बिट माइनिंग के मुख्य अर्थशास्त्री यूवेई यांग (Youwei Yang) भी बिटकॉइन में निरंतर अस्थिरता की भविष्यवाणी कर रहे हैं। यांग का कहना है कि उन्हें 2026 में बिटकॉइन के लिए 75,000 डॉलर से 2,25,000 डॉलर के बीच एक विस्तृत ट्रेडिंग रेंज की उम्मीद है। यांग ने कहा कि साल 2026 बिटकॉइन के लिए एक मजबूत साल हो सकता है। दिसंबर 2024 में यांग का पिछला अनुमान आंशिक रूप से सही था। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बिटकॉइन 2025 में लगभग 80,000 डॉलर तक गिर सकता है, जो सच हुआ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।