क्या है पूरा मामला?
हाल ही में बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव देखने को मिला। इसकी शुरुआत तब हुई जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। यह फैसला पड़ोसी देश में हिंदुओं की लक्षित हत्याओं के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद लिया गया था। इसके बाद, बांग्लादेशी मीडिया में ऐसी खबरें आने लगीं कि बीसीसीआई ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच कड़वाहट को कम करने के लिए मुस्तफिजुर को आईपीएल में वापस बुलाने की पेशकश की है।
BCB अध्यक्ष का बड़ा बयान
‘आजकेर’ अखबार से बात करते हुए अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई के साथ ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘मुस्तफिजुर की आईपीएल में वापसी को लेकर मेरी बीसीसीआई से कोई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है। मैंने इस बारे में अपने बोर्ड के किसी भी सदस्य से बात नहीं की है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।’
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी तनाव
मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद से बीसीबी और बीसीसीआई के बीच संबंध और बिगड़ गए हैं। इसी का नतीजा है कि बांग्लादेश ने आईसीसी से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया है।
शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने चार मैच भारत में खेलने हैं, जिनमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में होना है। बीसीबी ने 8 जनवरी को आईसीसी को एक और औपचारिक पत्र भेजा है जिसमें भारत यात्रा को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई गई हैं। हालांकि, आईसीसी ने अभी तक मैच शिफ्ट करने का कोई आधिकारिक संकेत नहीं दिया है।














