22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,25,604 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,24,368 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने की कीमत 1,01,830 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,02,842 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी का दाम 6,982 रुपये बढ़कर 2,42,808 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,35,826 रुपये प्रति किलो था।
सोने से 7 गुना ज्यादा रिटर्न, चांदी से भी दोगुना आगे, क्या प्लैटिनम करेगी मालामाल?
एमसीएक्स पर भी आई तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया। शुक्रवार रात 10 बजे सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1,457 रुपये बढ़कर 1,39,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 11,676 रुपये बढ़कर 2,55,000 रुपये पर पहुंच गया था। यानी एमसीएक्स पर चांदी फिर से ढाई लाख रुपये पार हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोने की कीमत 0.80 प्रतिशत बढ़कर 4,495 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 4.05 प्रतिशत बढ़कर 78.313 डॉलर प्रति औंस पर हो गई है।
क्यों आई इन धातुओं में तेजी?
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि गुरुवर की कमजोरी के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना का सपोर्ट 4,450 डॉलर प्रति औंस है और रुकावट का स्तर 4,475 डॉलर प्रति औंस पर है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में सोना 1,36,500 रुपये और 1,39,000 रुपये की रेंज में रह सकता है और वैश्विक आर्थिक आंकड़े सोने की दिशा तय करेंगे।













