‘क्या से क्या हो गया बेवफा’
कांग्रेस पार्टी के महासचिव संचार-प्रभारी जयराम रमेश ने अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर किए गए दावे पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की है। जयराम रमेश ने अपने एक्स पोस्ट में ट्रंप सरकार के मंत्री के दावे को लेकर लिखा है, ‘Hug हग ना रहा,Post पोस्ट ना रहा …।’ इसी पोस्ट में उन्होंने अगली लाइन लिखी है, ‘क्या से क्या हो गया बेवफा तेरे दोस्ती में।’
पुराने गानों से पीएम पर का तंज
इस तरह से कांग्रेस नेता ने अपने हिसाब से तंज कसने के लिए बॉलीवुड के दो पुराने गानों की लाइनें उठाने की कोशिश की हैं। जैसे- ‘क्या से क्या हो गया’ गाना 1965 की ‘गाइड’ फिल्म की है, जिसमें देवानंद नायक थे। वहीं दूसरी लाइन ‘दोस्त दोस्त ना रहा’ गाने की लाइन से भी प्रभावित लग रही है। यह राज कपूर की यह’संगम’फिल्म 1964 की है।
‘पीएम मोदी ने कॉल नहीं किया ‘
दरअसल, एक पॉडकास्ट में हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि ब्रिटेन से ट्रेड डील फाइनल होने के बाद सभी डोनाल्ड ट्रंप से पूछ रहे थे कि अगला देश कौन है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से दो बार भारत का नाम लिया था। उन्होंने भारत से लेकर हो रही चर्चा को लेकर कहा, ‘हम भारत से बात कर रहे थे और हमने भारत को बताया कि आपके पास तीन शुक्रवार है। तबतक आपको इसे करना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन, एक बात साफ ध्यान रखिए, यह उनकी (ट्रंप की) डील है। वही डील फाइनल करते हैं। वही डील तय करते हैं। इसलिए मैंने आपसे कहा कि मोदी से कहिए, सबकुछ तैयार है, आपको मोदी से प्रेसिडेंट को कॉल करने के लिए कहना होगा। वे (भारत) ऐसा करने में अन्कंफर्टेबल थे, इसलिए मोदी ने कॉल नहीं किया।’
लुटनिक ने यह खुलासा ट्रंप के उस बयान के बाद किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी को पता था कि रूस से भारत के तेल खरीदने को लेकर वह नाखुश हैं और अमेरिका भारत पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकता है, जिसकी धमकी अब 50 से बढ़कर 500 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।














