भारती सिंह ने व्लॉग की शुरुआत बड़े बेटे गोला की हेल्थ के बारे में बताकर की। भारती ने बताया कि आजकल बच्चे सर्दियों की छुट्टियों के बाद स्कूल लौटने पर कई तरह के इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए जब गोला स्कूल से आया, तो वह उसे डॉक्टर के पास ले गईं और टेस्ट के बाद एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगवाने का फैसला किया। भारती ने अन्य पैरेंट्स को भी ऐसा ही करने की सलाह दी।
भारती ने बताया- काजू ठीक है और मैं भी, काम पर आकर खुश हूं
भारती ने फिर अपनी हेल्थ अपडेट दी और काजू की सेहत के बारे में भी बताया। भारती बोलीं कि वह ठीक हैं और उनका न्यू बॉर्न बेबी भी हेल्दी है। उन्होंने काम पर वापसी की खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं ‘लाफ्टर शेफ्स 3′ में वापसी करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मैं एकदम ठीक हूं और मेरा बेटा काजू भी ठीक है, इसलिए मैं आखिरकार सेट पर वापस जा सकती हूं और अच्छे से शूटिंग कर सकती हूं। मैं इस बात से बहुत खुश हूं।’
बड़ा बेटा गोला करने लगा घर छोड़ने की जिद, रोईं भारती
हाल ही, भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही थीं। उन्होंने खुलासा किया था कि कि कैसे बेटा गोला कह रहा है कि वह घर छोड़ना चाहता है। भारती ने कहा था, ‘पता नहीं अचानक से बोलने लग गया कि मेरा बैग पैक कर दो, मुझे जाना है। आपको छोड़ के चला जाउंगा। मुझे इतना अजीब लग रहा है। ऐसे नहीं बोलते लक्ष्य। आप पापा को बोलोगे, पापा भी रोने लग जाएंगे। हम आपको अच्छे नहीं लगते? फिर ऐसे क्यों बोलते हो कि मैं घर छोड़ के चला जाऊंगा? आपको अच्छा लगता है मां रोती है?’
6 अक्टूबर को प्रेग्नेंसी का ऐलान, वॉटर बैग फटा तो इमरजेंसी में भागे
मालूम हो कि भारती सिंह ने 6 अक्टूबर 2025 को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने स्विट्जरलैंड की फैमिली ट्रिप से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पति हर्ष लिंबाचिया भारती के बेबी बंप पर हाथ रखे पोज दे रहे थे। भारती ने पहली प्रेग्नेंसी में लगातार काम किया था और उसी तरह दूसरी में भी। जब वह ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शूटिंग के लिए जाने वाली थीं, तो अचानक ही उनका वॉटर ब्रेक हो गया और इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना पड़ा था। यह 19 दिसंबर की बात है और उसी दिन वह मां बनीं।














