आईफोन एयर से मोटा होगा फोन
चीन के Weibo पर एक टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने इस फोन के बारे में काफी जानकारी लीक की है। टिपस्टर के अनुसार, इस फोन की मोटाई 7.85mm होगी और इसका वजन 207 ग्राम होगा। अगर हम आईफोन एयर (iPhone Air) से तुलना करें, तो वह सिर्फ 165 ग्राम का है और 5.6mm पतला है। इसका मतलब है कि फोन, आईफोन एयर से मोटा होगा।
बाकी फीचर्स भी हैं साधारण
इस लीक के मुताबिक, रेडमैजिक 11 एयर में 6.85 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले काफी शानदार रंग और गहराई दिखाएगी, जो गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा होगा। यह चिपसेट काफी पावरफुल है और गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 3075 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9934 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसका मतलब है कि यह फोन बहुत तेज चलेगा और मल्टीटास्किंग में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलेगी, जिससे आपको बार-बार फोन चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसका मतलब है कि आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा, जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत जरूरी है। स्मार्टफोन फीचर्स में कुछ खास बात अभी तक सामने नहीं आई है। लग रहा है कि कंपनी सिर्फ एयर नाम के साथ फोन को नया रूप दे रही है। फीचर्स और मोटाई आदि के मामले में यह आईफोन एयर जैसा बिल्कुल भी नहीं है।













