• Technology
  • एक और चीनी कंपनी ने की ऐपल की नकल, ‘एयर’ नाम से ला रही स्मार्टफोन लेकिन iPhone Air से होगा मोटा

    गेमिंग फोन वाली चीन की कंपनी ऐपल की राह पर चलने वाली है। Redmagic अब पतले फोन की दुनिया में कदम रख रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए फोन RedMagic 11 Air का पहला टीजर जारी किया है। नाम के कारण यह काफी चर्चा में है। कंपनी ने फोन का नाम ऐपल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 10, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गेमिंग फोन वाली चीन की कंपनी ऐपल की राह पर चलने वाली है। Redmagic अब पतले फोन की दुनिया में कदम रख रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए फोन RedMagic 11 Air का पहला टीजर जारी किया है। नाम के कारण यह काफी चर्चा में है। कंपनी ने फोन का नाम ऐपल के एयर फोन जैसा ही है। इसलिए इसकी तुलना ऐपल एयर से की जा रही है। हालांकि, फोन के फीचर्स उससे काफी अलग हैं। इस कंपनी को इसके शानदार गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। अब वे एक ऐसे फोन के साथ आए हैं, जिसे उन्होंने एयर नाम दिया है। इन दिनों आमतौर पर हल्के और पतले फोन लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस कारण कंपनी इस ओर बढ़ रही है।

    आईफोन एयर से मोटा होगा फोन

    चीन के Weibo पर एक टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने इस फोन के बारे में काफी जानकारी लीक की है। टिपस्टर के अनुसार, इस फोन की मोटाई 7.85mm होगी और इसका वजन 207 ग्राम होगा। अगर हम आईफोन एयर (iPhone Air) से तुलना करें, तो वह सिर्फ 165 ग्राम का है और 5.6mm पतला है। इसका मतलब है कि फोन, आईफोन एयर से मोटा होगा।

    बाकी फीचर्स भी हैं साधारण

    इस लीक के मुताबिक, रेडमैजिक 11 एयर में 6.85 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले काफी शानदार रंग और गहराई दिखाएगी, जो गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा होगा। यह चिपसेट काफी पावरफुल है और गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 3075 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9934 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसका मतलब है कि यह फोन बहुत तेज चलेगा और मल्टीटास्किंग में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

    फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलेगी, जिससे आपको बार-बार फोन चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसका मतलब है कि आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा, जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत जरूरी है। स्मार्टफोन फीचर्स में कुछ खास बात अभी तक सामने नहीं आई है। लग रहा है कि कंपनी सिर्फ एयर नाम के साथ फोन को नया रूप दे रही है। फीचर्स और मोटाई आदि के मामले में यह आईफोन एयर जैसा बिल्कुल भी नहीं है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।