आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर एक वीडियो ट्वीट की है। उसमें आकाश ने कहा, ‘उन्हें नया खिलाड़ी ढूंढना होगा। क्या वो शुभमन गिल हो सकते हैं, नहीं, उन्हें नहीं होना चाहिए। न ही यशस्वी जायसवाल को। आपको ओपनर नहीं चाहिए। तिलक वर्मा मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। आपको चाहिए कोई नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी, जो अगर गेंदबाजी जानता है तो गजब है। लेकिन, आपको ओपनर नहीं चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वो इस चर्चा का हिस्सा नहीं है, तो कौन हो सकता है? श्रेयस अय्यर। वो ऑटोमैटिक पिक होने चाहिए। वो पहले से ही शानदार खेल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा किया। जब उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया था। वो गलत लगा था। लेकिन, अब मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए मौका है, सीनियर बल्लेबाज, जिसने आईपीएल में आग लगाई थी। श्रेयस अय्यर को मेरा वोट जाता है।’
अगल अय्यर नहीं तो पराग को मौका मिलना चाहिए- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अगर आप श्रेयस अय्यर के साथ नहीं जाना चाहते तो मैं रियान पराग का नाम सजेस्ट करूंगा। क्योंकि वो भारत की टी20 टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा थे और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अगर आपको ऑलराउंडर की जरूरत है। प्लेयर जिसके पास दोनों स्किल्स हैं तो रियान पराग इसके लिए परफेक्ट हैं। लेकिन, मेरी पहली चॉइस श्रेयस अय्यर हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आउटसाइड चांस के रूप में जितेश शर्मा को देख सकते हैं, क्योंकि आप अब भी ओपनर नहीं देख रहे हैं। न रुतुराज गायकवाड़, न शुभमन गिल और न ही यशस्वी जायसवाल। मैं मिडल ऑर्डर बैटर को ढूंढ रहा हूं। जितेश शर्मा हाल ही में टीम का हिस्सा थे। उनके खिलाफ गया कि वह विकेटकीपर हैं और आपको 3 विकेटकीपर नहीं चाहिए। तो मैं श्रेयस अय्यर का नाम सजेस्ट करूंगा।’














