निरहुआ ने बताया कि कैसे एक बार वह और पवन सिंह मनोज तिवारी के पास गए थे। वो विलेन के रोल में चुने जाने को लेकर टेंशन में थे। मनोज तिवारी ने उनकी बात सुनी। निरहुआ और पवन सिंह को लगा कि मनोज तिवारी उनकी मदद करेंगे, पर कुछ और ही हो गया और वह सुनकर सब हंस पड़े।
मनोज तिवारी ने क्या किया था, निरहुआ ने बताया
निरहुआ ने बताया, ‘मनोज भैया ने शांति से फोन उठाया और फिर डायरेक्टर को फोन किया, सीधे मुद्दे पर आते हुए कहा, ‘पवन इतना अच्छा गाता है, उसे गाना गवाओ। निरहुआ को गेस्ट अपीयरेंस करा दो। विलेन चाहिए? वो रवि किशन से करा लो।’ इस पर कपिल शर्मा और दर्शकों के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी हंसी से लोटपोट हो गए।
कपिल शर्मा बने राजनेता तो कृष्णा और कीकू ने भी खूब हंसाया
वहीं, कपिल शर्मा ने पूरे एपिसोड में एक राजनेता के अवतार में कॉमेडी का सिलसिला जारी रखा। जबकि कृष्णा अभिषेक ने डोनाल्ड ड्रंक और कीकू शारदा ने किम कोंग के किरदार में सबके पेट में गुदगुदी कर दी। वहीं सुनील ग्रोवर ने बंतु कुमार बिजली के रूप में अपना अलग अंदाज पेश किया।
निरहुआ का खुलासा- को-स्टार्स के नाम वालों को ड्राइवर रखते हैं मनोज तिवारी
इसी एपिसोड में निरहुआ ने मनोज तिवारी के बारे में एक मजेदार खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि कैसे मनोज तिवारी उन्हीं लोगों को अपना ड्राइवर बनाकर हायर करते हैं, जिनके नाम उनके को-स्टार्स के नाम पर होते हैं। निरहुआ ने बताया, ‘मनोज भैया के पहले ड्राइवर का नाम रवि था। उसके बाद पवन आया और अभी जो उनका ड्राइवर है, उसका नाम दिनेश है।’ इस पर सभी की हंसी छूट गई। वहीं, मनोज ने यह कहकर अपना बचाव किया कि यह महज एक संयोग है।
एपिसोड में मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह ने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने पर सुनील ग्रोवर के साथ डांस किया और अपने गानों से शो में चा चांद लगा दिए।













