वो सीन, जिसके ‘बॉर्डर’ से हटाए जाने पर रोए सनी देओल
सनी देओल ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बताया था कि उस सीन में वह आखिर में माता के मंदिर की ओर जाते हैं। वहां देखते हैं कि मंदिर की पीछे एक बंकर था, जो टूट चुका था। वहां पर रोशनी है और उनके शहीद हुए सभी दोस्त जलती आगे के चारों ओर बैठे हैं। सनी वहां जाते हैं और उन सभी से एक-एक करके बात करते हैं। वो कहते हैं- तू फिकर ना कर, मैं तेरे घर जा के ओहदी छत लगा दी। मैं जा के तेरी मां नाल गल्लां कित्ता। ये सब मैं उन्हें बता रहा था।’ इतना कहकर सनी भावुक हो गए थे।
सेंसर बोर्ड ने ‘बॉर्डर’ के इन 22 सीन्स पर चलाई थी कैंची
वहीं, IMDb के मुताबिक, ‘बॉर्डर’ के करीब 22 सीन्स ऐसे थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने काट दिया था। इनकी डिटेल्ड जानकारी भी दी गई है। बता दें कि ये सीन्स टीवी पर प्रीमियर के लिए काटे गए थे ये सीन्स हैं:
– सनी और सैनिक के बीच गोलीबारी, खून बहता है।
-सुनील शेट्टी और उनकी प्रेमिका के बीच लवमेकिंग सीन।
-दोनों तरफ से सेना की गोलाबारी। सुनील शेट्टी ऊंटों को ढीला छोड़ देते हैं।
-कुलभूषण खरबंदा के पास एक सैनिक की मौत का सीन। वहां डायलॉग आता है- सरजी अपना ख्याल रखना।
-सनी देओल का किरदार जब बॉर्डर के गांवों से लोग को निकाल रहे होते हैं, तो वहां पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का सीन।
-टैंक के आगे बढ़ने का सीन- डेल्टा 2 कॉलिंग अल्फा।
-पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना पर नजर रखने का सीन
-गोलीबारी वाला सीन।
– भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी टैंकों पर गोलाबारी का सीन, आवाज आती है- भारत माता की जय।
-पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच संघर्ष। एक सैनिक का हाथ टैंक के नीचे कुचल जाता है, खून बहता है।
-सनी देओल और सुनील शेट्टी द्वारा पाकिस्तानी सेना पर हमले का सीन।
-पाकिस्तान और भारतीय सेना की गोलीबारी का सीन। डायलॉग आता है- भैरव सिंह………..जब तक नहीं नहीं।
– सुनील शेट्टी द्वारा पाकिस्तानी सैनिकों पर गोली चलाने का सीन।
-सनी और उसके साथियों के मार्च करने का सीन, डायलॉग शुरू होता है- क्या…. जब तक चलो, आगे बढ़ो।
– सनी देओल के बम फेंकने और गोलीबारी वाला सीन।
-भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का सीन।
-पुनीत इस्सर के किरदार को गोली लगती है, डायलॉग शुरू होता है- आज के बाद… जब तक नाम कहूं।
– फिर से गोलीबारी का सीन।
– सनी देओल, शहीद भैरव (सुनील शेट्टी का किरदार) के पास आते हैं। सनी खुद चार्ज लेकर गोली चलाते हैं।
-सुनील शेट्टी को गोली लगती है लेकिन वह पाकिस्तानी सेना पर बम फेंकते हैं और जल जाते हैं।
– हटाया गया क्लाइमेक्स सीन। सनी एक सैनिक को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाते हैं
– पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। लड़ाकू विमान आ गए। भारतीय सैनिक जयकारे लगा रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ का बजट कितना है? कास्ट क्या है?
‘बॉर्डर 2’ की बात करें तो इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘केसरी’ डायरेक्ट कर चुके हैं। इसे जेपी दत्ता की बेटी निधि और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। ‘बॉर्डर 2’ का बजट 150-250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं। सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम किरदारों में हैं।













