दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें वो और आम्रपाली दुबे, दोनों ने अपने हाथों से दिल बनाया है। एक्टर कैप्शन में लिखते हैं- हैप्पी बर्थडे ड्रीमगर्ल। साथ ही हैशटैग में लिखा है- ‘भगवान भला करे। जुग जुग जियो। लव यू। महादेव आशीर्वाद दें।’ निरहुआ के पोस्ट पर आम्रपाली ने भी जवाब देते हुए कॉमेंट किया, ‘धन्यवाद’।
आम्रपाली दुबे का पोस्ट
यूजर ने कहा- ये रिश्ता क्या कहलाता है?
इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। पर एक यूजर ने पूछा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ दूसरे ने कहा, ‘इन दोनों का रिश्ता कुछ समझ नहीं आता है।’
शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता निरहुआ
निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। निरहुआ शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। आम्रपाली ने अभी तक शादी नहीं की है।
निरहुआ और आम्रपाली की फिल्में
दोनों ने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘राजा बाबू’, ‘जिगरवाला’, ‘आशिक आवारा’, ‘बाम बाम बोल रहा है काशी’ और ‘निरहुआ चलल लंदन’ जैसी फिल्में साथ में की हैं।













