‘TAG 2026’ सिर्फ नई ट्रेनें जोड़ने तक ही सीमित नहीं है। इसके तहत मौजूदा ट्रेनों के रूट भी बढ़ाए गए हैं, कुछ ट्रेनों की फेरे भी बढ़ाए गए हैं और कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाया गया है। यह सब पूरे रेलवे सिस्टम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। नई ट्रेनों में कुछ ट्रेनें ‘TAG–टाइम ऑन डिमांड (TAG-TOD)’ के तहत शुरू की गई हैं।
रेलवे में अब नहीं दिखेगी अंग्रेजों के जमाने की यह निशानी, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
549 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी
- ‘TAG 2026’ के तहत पूरे देश में 549 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। इससे ट्रेनों के समय पर चलने की उम्मीद बढ़ गई है।
- इन 549 ट्रेनों में से 376 ट्रेनों का सफर 5 से 15 मिनट तक कम हो जाएगा।
- 105 ट्रेनों का समय 16 से 30 मिनट तक बचेगा।
- 48 ट्रेनों का सफर 31 से 59 मिनट तक कम होगा।
- 20 ट्रेनों का सफर एक घंटा या उससे भी ज्यादा कम हो जाएगा।
122 नई ट्रेनें हुई शुरू
- साल 2025 में शुरू की गई 122 नई ट्रेनों में सबसे ज्यादा 60 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें हैं।
- इसके बाद 28 वंदे भारत ट्रेनें हैं, जो सेमी-हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी।
- 26 अमृत भारत ट्रेनें, 2 राजधानी, 2 जनशताब्दी, 2 हमसफर और 2 नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं भी जोड़ी गई हैं।
जोन के हिसाब से बदलाव
- रेलवे के अलग-अलग जोन में यह बदलाव हुआ है।
- साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। यहां 8 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं और 117 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है।
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) ने 12 नई ट्रेनें जोड़ीं और 89 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- वेस्टर्न रेलवे (WR) ने 10 नई ट्रेनें शुरू कीं और 80 ट्रेनों को गति बढ़ाई है।
- साउथर्न रेलवे (SR) ने 6 नई ट्रेनें जोड़ीं और 75 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- नॉर्दर्न रेलवे (NR) ने 20 नई ट्रेनें जोड़ीं, 10 ट्रेनों के रूट बढ़ाए और 24 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) में भी बड़ा विस्तार हुआ है, जहां 20 नई ट्रेनें, 20 रूट एक्सटेंशन और 12 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है।
- नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 10 नई ट्रेनें शुरू कीं और 36 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- सेंट्रल रेलवे (CR) ने 4 नई ट्रेनें जोड़ीं, 6 रूट बढ़ाए और 30 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- ईस्टर्न रेलवे (ER) ने 6 नई ट्रेनें शुरू कीं और 32 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
- ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने 4 नई ट्रेनें जोड़ीं और 3 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई।
ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स खास ध्यान
SWR, NWR, WR और SR जैसे जोन्स ने इन स्पीड बढ़ोतरी में बड़ा योगदान दिया है। इससे पता चलता है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स पर सफर का कुल समय कम करने पर खास ध्यान दिया गया है। यह बदलाव यात्रियों के लिए सफर को और भी आरामदायक और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।












