• Religion
  • 2026 Predictions For Scorpio : वर्ष 2026, ग्रह-नक्षत्रों की कसौटी पर हैं वृश्चिक जातक, संघर्ष के साथ सफलता

    वर्ष प्रारम्भ में पंचम स्थान पर शनि, अष्टम स्थान पर देवगुरु बृहस्पति एवं चतुर्थ स्थान पर राहु संघर्षपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं, उपाय अवश्य करें। कार्य व्यवसाय की दृष्टि से अष्टम स्थान का गुरु व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न कर रहा है, अतः इस वर्ष, विशेष रूप से वर्ष के प्रारम्भ में व्यवसाय


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वर्ष प्रारम्भ में पंचम स्थान पर शनि, अष्टम स्थान पर देवगुरु बृहस्पति एवं चतुर्थ स्थान पर राहु संघर्षपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं, उपाय अवश्य करें।

    • कार्य व्यवसाय की दृष्टि से अष्टम स्थान का गुरु व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न कर रहा है, अतः इस वर्ष, विशेष रूप से वर्ष के प्रारम्भ में व्यवसाय को लेकर कोई भी निर्णय लें, तो अत्यधिक सावधानी बरतें, अन्यथा नुकसान होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में शत्रु अथवा प्रतिद्वंदी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए इस वर्ष तत्पर रहेंगे, इसलिए सावधानी अपेक्षित है।
    • वर्ष मध्य यानि जून 2026 से समय कुछ अनुकूल होगा, जिसके चलते कार्यों को क्रियान्वित होने में भाग्य साथ देगा। वर्ष अन्त में कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
    • आर्थिक दृष्टि से वर्ष 2026 का पूर्वार्द्ध संघर्षमय रहेगा, जो वर्ष मध्य आते-आते लाभकारी सिद्ध होगा। द्वितीय स्थान पर गुरु एवं शनि की संयुक्त दृष्टि के चलते आप बचत, निवेश आदि कार्यों में सफल रहेंगे। पुराने चले आ रहे कर्जे से छुटकारा मिलने का मार्ग भी दिखाई देगा। किसी मांगलिक कार्य में धन का व्यय होना निश्चित है या फिर संतान की उच्च शिक्षा में आपका धन व्यय होगा।
    • पारिवारिक दृष्टि से वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा। चतुर्थ स्थान पर गोचर कर रहा राहु पारिवारिक वातावरण में कलह की स्थिति उत्पन्न कर सकता है, परिवार में सहयोग, सामंजस्य की कमी देखने को मिल सकती है, माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता है।
    • अपने स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर भी आपको सावधानी रखनी है, वर्ष का पूर्वार्ध अनुकूल नहीं रहेगा, स्वास्थ्य को लेकर मन विचलित रहेगा। मौसम जनित बीमारियां परेशान कर सकती हैं, समय का सदुपयोग कर अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, आलस्य का त्याग करें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में मन को निर्बल न होने दें, अन्यथा स्वास्थ्य पर विपरीत असर देखने का मिलेगा। वर्ष मध्य से स्वास्थ्य अनुकूल होता दिखाई देगा।
    • वृश्चिक जातक के विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए इस वर्ष अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, क्योंकि ग्रहों की अनुकूलता का साथ वर्ष के प्रारम्भ में नहीं मिलेगा। अगर विद्यार्थियों ने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो वर्ष के मध्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की प्रबल सम्भावनाऐं हैं।
    • वर्ष के प्रारम्भ में लम्बी यात्राऐं करनी पड़ सकती हैं, हो सकता है ये यात्राऐं आपके मन के अनुकूल न हों। वर्ष मध्य में तीर्थस्थल पर जाने के भी योग हैं।
    • इस वर्ष ग्रहों की प्रतिकूलता से स्वयं को बचाने के लिए विशेष उपाय करने होंगे, प्रत्येक शनिवार काली वस्तुओं का दान अवश्य करें, किसी अपाहिज़ की सेवा करने से न चूकें। जीवन में जिस पर आपकी पूर्ण श्रद्ध हो, उसे गुरु बनाकर गुरु मंत्र प्राप्त कर गुरु मंत्र का जप बाधाओं से मुक्ति दिलाएगा।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।