दरअसल, भारत सरकार और एक्स के बीच यह रस्साकशी लंबे समय से चल रही थी। भारत सरकार का कहना था कि एक्स और उसके एआई ग्रोक को अपने प्लेटफॉर्म से अश्लील कंटेंट हटाना होगा। सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर ग्रोक के गलत इस्तेमाल पर चिंता भी जताई थी। एक्स के भारत में ऑपरेशन प्रमुख को भारत सरकार की तरफ से बकायदा एक पत्र लिखा गया था। इसमें सरकार ने बताया था कि ग्रोक एआई का गलत इस्तेमाल करके फर्जी खाते बनाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं की अश्लील तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को अपमानजनक या भद्दे तरीके से साझा किया जा रहा है।
एआई के गलत इस्तेमाल पर लगेगी रोक
सरकार ने एक्स से कहा था कि यह भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन है। जबकि भारत में इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सरकार ने पत्र में एआई का गलत इस्तेमाल करके अश्लील, आपत्तिजनक और अभद्र कंटेंट बनाने या शेयर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की थी।
आदेश नहीं मानने पर होता ये एक्शन
हाल ही में सरकार ने आईटी कानूनों का पालन न करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सख्त एक्शन का सामना करने की चेतावनी भी दी थी। सरकार ने साफ कर दिया था कि अगर एक्स भारत सरकार के आदेश को नहीं मानता है तो उसका धारा 79 के अंतर्गत मिलने वाला संरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद अब एक्स ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रतिबंधित कंटेंट के खिलाफ एक्शन लेगा और उन्हें हटाएगा।













