• Sports
  • IND vs NZ Pitch Report: बल्ले का दिखेगा जोर या गेंदबाजों का होगा राज, भारत और न्यूजीलैंड के पहले वनडे में कैसी होगी पिच?

    वडोदरा: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह 2026 में भारतीय टीम की पहली सीरीज है। अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप शुरू होना है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वडोदरा: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह 2026 में भारतीय टीम की पहली सीरीज है। अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप शुरू होना है। ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया है।

    कैसी होगी वडोदरा की पिच?

    बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा। यहां पहला इंटरनेशनल मैच के साथ ही डब्ल्यूपीएल के मुकाबले हो चुके हैं। मैच में पिच सपाट रहने की उम्मीद है। शाम के समय ओस की वजह से बैटिंग और आसान हो जाएगी। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। गेंदबाज विकेट लेने से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।

    वडोदरा के मौसम का हाल

    वडोदरा में क्रिकेट के लिए आदर्श मौसम है। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। उस समय तापमान करीब 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। साम होने के बाद यह 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और इसी वजह से फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार लय के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद करेगी।

    इस प्रकार हैं दोनों टीमें

    भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

    न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लर्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनॉक्स, माइकल रे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।