• Entertainment
  • नीलम ने तान्या मित्तल की हरकत को बताया ‘बचकाना’, BB 19 सक्सेस पार्टी में अजीब बर्ताव का किया खुलासा

    ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है, पर इसके बाद भी कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस घर के बाहर भी चल रहा है और लड़ाई-झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ ‘बिग बॉस 19’ की धड़ाधड़ सक्सेस पार्टियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर, नीलम गिरी और तान्या मित्तल का मतभेद


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है, पर इसके बाद भी कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस घर के बाहर भी चल रहा है और लड़ाई-झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ ‘बिग बॉस 19’ की धड़ाधड़ सक्सेस पार्टियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर, नीलम गिरी और तान्या मित्तल का मतभेद चरम पर है। बिग बॉस के घर में नीलम और तान्या का बहुत गहरा बॉन्ड था और वो दोस्त थीं, पर अब दोस्ती खत्म हो चुकी है। शो से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर नीलम को अनफॉलो भी कर दिया था। इस पर अब नीलम गिरी ने रिएक्ट किया है।

    नीलम गिरी हाल ही पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आईं और बताया कि तान्या मित्तल के साथ उनकी दोस्ती क्यों खराब हुई। नीलम ने तान्या द्वारा इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो किए जाने के बारे में भी बात की। उन्होंने तान्या की इस हरकत को बचकाना बताया।

    नीलम गिरी ने बताया कैसे बिगड़ी तान्या संग दोस्ती

    नीलम गिरी बोलीं, ‘तान्या के घर से बाहर निकलने के बाद, हम फिनाले में मिले और हमारी अच्छी बातचीत हुई। घर के अंदर हमने बाद में मिलने और साथ घूमने-फिरने के कई प्लान बनाए थे, लेकिन बाहर आते ही सब कुछ बदल गया। मैं घर वापस चली गई और कुछ दिनों तक उससे कोई खबर नहीं मिली। मेरे पास उसका नंबर भी नहीं था, इसलिए मैं सोच रही थी कि उससे संपर्क कैसे करूं। एक दिन, एक दोस्त ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मुझे पता है कि क्या हो रहा है? जब मैंने पूछा कि क्या हुआ, तो उसने बताया कि तान्या ने मुझे अनफॉलो कर दिया है।’

    नीलम को किसी और से चला पता, गुस्से में तान्या को किया अनफॉलो

    तान्या ने आगे कहा, ‘मैं हैरान और परेशान हो गई। मैं खुद भी बिजी थी, इसलिए मुझे पता ही नहीं चला। किसी और ने मुझे बताया। जब मैंने चेक किया और देखा कि यह सच है, तो मुझे बहुत बुरा लगा। गुस्से में आकर मैंने भी उसे अनफॉलो कर दिया। मुझे लगा कि गलतफहमी पैदा करने वाला कदम उठाने के बजाय वह मुझसे सीधे बात कर सकती थी। हम दोस्त थे, और मैं सुनने और समझने वाली इंसान हूं। बिग बॉस के घर के अंदर, मैंने उसकी बातें ध्यान से सुनीं और उसकी कहानियां सुनना मुझे अच्छा लगता था।’

    नीलम बोलीं- बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या बदल गई

    नीलम ने फिर कहा, ‘शुरुआती दिनों में, वह मुझसे ही खुलकर बातें करती थी, और अगर मैं वहां न होती तो शायद वो बातें कभी सामने न आतीं। घर के अंदर, वह अकसर मुझसे कहती थी कि अगर तुम्हें कुछ भी बताना हो, तो मुझसे बात करो। अमल या शहबाज से बात मत करो। लेकिन ‘बिग बॉस 19′ से बाहर आने के बाद उसका व्यवहार बदल गया।’

    नीलम ने बताया- बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में तान्या का अजीब बर्ताव

    नीलम ने बताया कि ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी के दौरान भी तान्या मित्तल ने उनके साथ अजीब तरह से बर्ताव किया। वह बोलीं, ‘पहली सक्सेस पार्टी में, वह सबसे मिलने आई। नतालिया और मैं नाचने में बिजी थीं, और मुझे पता भी नहीं चला कि वह कब आई। वह लोगों से मिल रही थी, लेकिन सच कहूं तो, मैं उससे नाराज थी, इसलिए मैं तुरंत जाकर उससे नहीं मिली और न ही गले लगाया। मुझे उसकी वजह से दुख हुआ था। उसने मेरा हाथ पकड़ा और पूछा कि मैं कैसी हूं। मैंने बस इतना कहा कि मैं ठीक हूं। अगर मैं उसकी जगह होती, तो मैं एक दोस्त की तरह उससे ठीक से बात करती और पूछती कि क्या हुआ था। इसके बजाय, उसने बस नमस्ते कहा और आगे बढ़ गई। बाद में, कुनिका मैम आईं और तब वह हम दोनों को साथ लाईं और तस्वीरें खिंचवाईं।’

    नीलम गिरी ने तान्या मित्तल की हरकत को बताया बचकाना

    वहीं, नीलम गिरी ने तान्या के उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने पर कहा, ‘जब उसने मुझे अनफॉलो किया तो ऐसा लगा जैसे उसने सब कुछ खत्म कर दिया और मुझे यह बहुत छोटी बात लगी। ऐसी छोटी-छोटी बातों पर अनफॉलो करना बचकानी बात है। मुझे लगता है कि ऐसी छोटी-छोटी बातों को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मैं वही बोल रही हूं कि बहुत ही बचकानी हरकत है। इतनी छोटी-छोटी चीज को पकड़ के आपने बड़ा बना दिया है।’

    नीलम गिरी को अनफॉलो करने पर यह बोली थीं तान्या मित्तल

    वहीं, तान्या मित्तल ने बताया था कि उन्होंने नीलम गिरी को क्यों अनफॉलो किया था। मीडिया से बात करते हुए तान्या ने कहा था, ‘मैंने सोशल मीडिया पर नीलम को अनफॉलो कर दिया। शो के बाद, मुझे उसके इंटरव्यू के कुछ क्लिप्स मिले जिनमें उसने मुझे ‘नकली’ और ‘झूठा’ कहा था। मुझे उसकी ये बातें बिल्कुल पसंद नहीं आईं। मैंने उस पर बहुत भरोसा किया था और उससे अपने दिल की बातें शेयर की थीं, लेकिन उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया। अगर वह खुद को मेरी दोस्त मानती है, तो उसे ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थीं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।